ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबाद13 लाख पौधे लगाकर बोकारो में लाई जाएगी हरियाली

13 लाख पौधे लगाकर बोकारो में लाई जाएगी हरियाली

वन विभाग की ओर से इस बार जिले में इस बार 13 लाख 4 हजार पौधे लगाकर हरियाली लाई जाएगी। जुलाई महीने के दौरान जिले में आरडीएफ, कंजर्वेशन, गाबियॉन, बारबेड वायार फेंसिंग, स्वॉयल कंजर्वेशन, एनपीवी सॉयल...

13 लाख पौधे लगाकर बोकारो में लाई जाएगी हरियाली
Center,DhanbadSun, 04 Jun 2017 02:08 AM
ऐप पर पढ़ें

वन विभाग की ओर से इस बार जिले में इस बार 13 लाख 4 हजार पौधे लगाकर हरियाली लाई जाएगी। जुलाई महीने के दौरान जिले में आरडीएफ, कंजर्वेशन, गाबियॉन, बारबेड वायार फेंसिंग, स्वॉयल कंजर्वेशन, एनपीवी सॉयल कंजर्वेशन के तहत इन पौधो को लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए वन विभाग की टीम जुलाई तक जोरदार अभियान चलाएगी। विभाग की ओर से आरडीएफ योजना के तहत गोमिया व पेटरवार प्रखंड के कुंदा, बसरिया, धरवाटांड व केशवारी मौजा में 1 लाख 50 हजार पौधे लगाए जाएंगे। चास, गोमिया, तेनुघाट व बोकारो क्षेत्र में पड़ने वाले मामरकुदर, जाहरलांग, चिटू व कुरपनिया में इस वर्ष 2 लाख 41हजार 570 पौधे लगाने की योजना है। जबकि बोकारो, पेटरवार, तेनुघाट व बेरमो क्षेत्र के सुरही से सहरिया मोड़, कुरआं से गोरुआटांड, सुरही मोर से भवानी, खरपिटो से कुरपनिया, पुटकीडीह से कुसुमडीह, पुनरुडग से महुआटांड, स्वांग मैग्जिन रोड से साड़म लालबांध व बुधगड्डा से नरकी मोड़ तक गबियोन योजना के तहत 1 से 5 किलोमिटर के बीच पौधे लगाए जाएंगे। वहीं वायर फैंसिंग के तहत बोकारो नदी से सहचारिया व बालिडही से बांधडीह एनएच पर 4 और 6 किलोमिटर तक पौधोरोपण किया जाएगा। जिसमें करीब 32 हजार पौधरोपण किए जाएंगे। कैंप सॉयल कंजर्वेशन के तहत चास व पेटरवार में भवानीपुर, तुरीडीह, चरगोई, चिपुडग व झिर्क, हदमिता, खुंता मौजा के 162 हेक्टेयर में प्लांटेशन किया जाएगा। जिसमें कुल 2 लाख 70 हजार पेड़ लगाए जाएंगे। वहीं कैंप आरडीएफ योजना में पेटरवार, गोमिया व बोकारो के रघुबहीर व खुरदचांदो, बड़कीपुन्नु, रंगामाटी व भवानी मौजा में 342 हेक्टेयर भूमि पर वृक्षारोपण होगा। जहां कुल 4 लाख 50 हजार पौधे लगाए जाएंगे। जबकि एनपीवी सॉयल कंजर्वेशन के तहत चास व बोकारो स्थित कुम्हारी व गुंजारडीह मौजा में 1.66 लाख पौधे 100 हैक्टेयर में लगाए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें