ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादटीटीई की नौकरी दिलाने के नाम पर 12 हजार ठगे

टीटीई की नौकरी दिलाने के नाम पर 12 हजार ठगे

धनबाद स्टेशन में टीटीई की नौकरी दिलाने के नाम पर कतरास के अमर रविदास से 12 हजार 335 रुपए की ठगी कर...

टीटीई की नौकरी दिलाने के नाम पर 12 हजार ठगे
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSat, 12 May 2018 01:57 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद स्टेशन में टीटीई की नौकरी दिलाने के नाम पर कतरास के अमर रविदास से 12 हजार 335 रुपए की ठगी कर ली। अमर ने धनबाद थाने में मामले की शिकायत की है। पुलिस ने बताया कि नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 12 हजार 335 रुपए लिए गए। बाद में ज्वाइनिंग लेटर भी दिया गया। लेटर लेकर जब वह धनबाद स्टेशन मास्टर के पास गया तो पता चला कि वह ठगी का शिकार हुआ है।

मोबाइल पर मैसेज के जरिए की ठगी

अमर ने बताया कि वह बेंगलुरु में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। एक दिन उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें रेलवे, डाक विभाग, बीएसएनएल सहित अन्य विभागों में नौकरी के ऑफर दिए गए थे। उसने उक्त नंबर पर मैसेज किया और रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन की इच्छा जाहिर की। कुछ दिनों के बाद उसे वापस कॉल आया। कॉल करके विकास नामक युवक ने उसे धनबाद स्टेशन बुलाया। स्टेशन में एक कार्यालय के बाहर उसे खड़ा करके उसके सारे कागजात लेकर अंदर गया। फिर थोड़ी देर में वापस आया और कहा कि टीटीई की नौकरी के लिए सेंटिंग हुई है, काम हो जाएगा। इसके एवज में उससे 12 हजार 335 रुपए लिए। कुछ दिनों के बाद फिर से धनबाद कोर्ट के पास बुलाया, यहां उसे एक लिफाफा दिया और कहा कि धनबाद स्टेशन जाकर ज्वाइन कर लो। लिफाफे में ज्वाइनिंग लेटर लेकर वह स्टेशन गया लेकिन वहां उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हुआ है। इसके बाद से उसका मोबाइल भी बंद है। अमर की शिकायत पर पुलिस पड़ताल में जुटी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें