ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबाद12 फीट की सड़क सिकुड़कर छह फीट हो गई

12 फीट की सड़क सिकुड़कर छह फीट हो गई

सड़क चौड़ीकरण के नाम पर जगह-जगह गड्ढे खोदकर छोड़ दिए जा रहे हैं। रानी तालाब के समीप सड़क के किनारे कलवर्ट का निर्माण किय जा रहा। सड़क खोदकर यहां 12 फीट की सड़क को छह फीट का कर दिया गया है। बारिश के...

12 फीट की सड़क सिकुड़कर छह फीट हो गई
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 19 Jul 2017 02:04 AM
ऐप पर पढ़ें

सड़क चौड़ीकरण के नाम पर जगह-जगह गड्ढे खोदकर छोड़ दिए जा रहे हैं। रानी तालाब के समीप सड़क के किनारे कलवर्ट का निर्माण किय जा रहा। सड़क खोदकर यहां 12 फीट की सड़क को छह फीट का कर दिया गया है। बारिश के मौसम में सड़क निर्माण करना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। सिटी सेंटर से बरवाअड्डा तक तीन जगहों पर गड्ढे खोदे गए हैं। बारिश का पानी भी इसमें भर जाता है। सड़क निर्माण की धीमी गति के कारण परेशानी हो रही है। कभी बिजली पोल शिफ्टिंग तो कभी पेड़ कटाई के नाम पर काम को बंद कर दिया जा रहा है। पथ निर्माण विभाग की ओर से बन रही इस सड़क के समय पर पूरे होने की संभावना नहीं दिख रही है। रानीतालाब के समीप ही निगम के मुख्य नाले को तोड़ दिया गया है। नाले का पानी सड़क पर बहने से वहां सड़क टूट रही है। लेकिन न निगम को इससे मतलब है और न पथ निर्माण विभाग इसे देख रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें