ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड धनबादतेतुलमारी में रिटायर बीसीसीएलकर्मी के घर 11 लाख का डाका

तेतुलमारी में रिटायर बीसीसीएलकर्मी के घर 11 लाख का डाका

सशस्त्र अपराधियों के दल ने गुरुवार की देर रात तेतुलमारी पीएसटी रोड मुहल्ला निवासी सेवानिवृत्त बीसीसीएलकर्मी (माइनिंग सरदार) मनी महतो के घर पर भीषण...

तेतुलमारी में रिटायर बीसीसीएलकर्मी के घर 11 लाख का डाका
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSat, 03 Aug 2024 02:30 AM
ऐप पर पढ़ें

सिजुआ, प्रतिनिधि
सशस्त्र अपराधियों के दल ने गुरुवार की देर रात तेतुलमारी पीएसटी रोड मुहल्ला निवासी सेवानिवृत्त बीसीसीएलकर्मी (माइनिंग सरदार) मनी महतो के घर पर भीषण डाका डाला। छह की संख्या में पहुंचे डकैतों ने पिस्टल व चाकू का भय दिखा कर लगभग 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और एक लाख रुपए नगद लूट लिया। विरोध करने पर मनी महतो के साथ जमकर मारपीट की। शोरगुल सुनकर मनी महतो की पत्नी कुंती देवी जागकर कमरे से बाहर निकली तो उनकी कनपटी पर पिस्टल सटा कर डकैतों ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 12:30 बजे कुछ आवाज हुई तो मनी महतो जाग गए और घर का पीछे का दरवाजा खोला। इसी बीच अपराधियों ने चाकू सटा कर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। इसका विरोध करने पर उनकी जमकर पिटाई की गई। हो-हल्ला सुनकर मनी महतो की पत्नी जाग गईं और अपराधियों से पूछने लगी कि आपलोग कौन हैं। इसी बीच अपराधियों ने उनकी पत्नी की कनपटी पर पिस्टल सटा दिया और दोनों को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद घर में लूटपाट की। घटना को अंजाम देकर जान मारने की धमकी देते हुए घर का सारा सामान लेकर चलते बने। अपराधियों के जाने के बाद भुक्तभोगी मनी महतो जोर-जोर से चिल्लाने लगे। उनके चिल्लाने की आवाज सुन कर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। घटना के करीब दो घंटे के बाद पुलिस पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर पूछताछ की। इस संबंध में तेतुलमारी थाना प्रभारी लव कुमार चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। शीघ्र मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

इन वस्तुओं की लूट

लूट गये आभूषणों में दो मोबाइल फोन, चार सोने की चेन, तीन जोड़ा सोने के हाथ का कंगन, तीन नेकलेस, तीन जोड़ी चांदी की पायल, तीन जोड़ा कान का फूल आदि जेवरात और एक लाख रुपए नकद शामिल हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।