ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबाद100 मिलियन टन की कंपनी बनेगी बीसीसीएल

100 मिलियन टन की कंपनी बनेगी बीसीसीएल

आर्थिक मोर्चे पर संघर्ष कर रही बीसीसीएल पर बीआइएफइआर का खतरा मंडरा रहा है। वैसे बीसीसीएल को बीआइएफआर से बचाने की मुकम्मल योजना पर कोयला मंत्रालय सक्रिय है। धनबाद केंद्रित बीसीसीएल अब संताल परगना में...

100 मिलियन टन की कंपनी बनेगी बीसीसीएल
हिन्दुस्तान टीम,धनबादMon, 07 Aug 2017 02:15 AM
ऐप पर पढ़ें

आर्थिक मोर्चे पर संघर्ष कर रही बीसीसीएल पर बीआइएफइआर का खतरा मंडरा रहा है। वैसे बीसीसीएल को बीआइएफआर से बचाने की मुकम्मल योजना पर कोयला मंत्रालय सक्रिय है। धनबाद केंद्रित बीसीसीएल अब संताल परगना में खनन करेगी। राजमहल क्षेत्र में चार से पांच नए ब्लॉक (वर्जिन) देने की योजना है। कोयला मंत्रालय में पिछले दिनों इसको लेकर बैठक हो चुकी है। जल्दी ही बीसीसीएल को कोल ब्लॉक आवंटित कर दिए जाएंगे। हजारों मिलियन टन के इन कोल ब्लॉक से कंपनी के दिन बहुरेंगे। कोयला मंत्रालय के दिशा निर्देश में बीसीसीएल प्रबंधन मामले पर सक्रिय है। झरिया कोयला क्षेत्र में बीसीसीएल को भूमिगत आग एवं जमीन की कमी के कारण परेशानी हो रही है। राजमहल कोयला क्षेत्र में कंपनी को जिन कोल ब्लॉकों को आवंटित करने की योजना है वहां आबादी काफी कम है। इससे खनन में काफी सुविधा होगी। बीसीसीएल की खराब स्थिति को देख कोयला मंत्रालय ने ही कोल ब्लॉक देने का निर्णय लिया है। कोल ब्लॉक मिलने के बाद बीसीसीएल का नया एरिया खुलेगा और जीएम बैठेंगे। अंदरखाने सूचना है कि योजना के मुताबिक नए साल में कंपनी खनन का कार्य शुरू कर सकती है। सिंगल विंडो की तर्ज पर इस योजना पर काम चल रहा है। ........... वर्जन चार से पांच ब्लासॅक राममहल क्षेत्र में बीसीसीएल को दिए जाने की योजना है। इससे बीसीसीएल सौ मिलियन टन की कंपनी बन जाएगी। कोयला मं9ालय में उक्त योजना पर विचार-विमर्श हो रहा है। गोपाल सिंह, सीएमडी बीसीसीएल

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें