ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादशहर में 10 घंटे तक बिजली कटौती

शहर में 10 घंटे तक बिजली कटौती

गर्मी बढ़ते ही बिजली विभाग हांफने लगा है। सोमवार को अलग-अलग समय में 10 घंटे तक बिजली गुल रही। दिन हो या रात हर वक्त बिजली कटौती हो रही...

शहर में 10 घंटे तक बिजली कटौती
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 26 May 2020 02:52 AM
ऐप पर पढ़ें

गर्मी बढ़ते ही बिजली विभाग हांफने लगा है। सोमवार को अलग-अलग समय में 10 घंटे तक बिजली गुल रही। दिन हो या रात हर वक्त बिजली कटौती हो रही है। इससे बच्चे तो बच्चे बड़े भी परेशान हो रहे हैं। बिजली नहीं रहने से लोग रात में सो भी नहीं पा रहे हैं।

रविवार की रात 11 बजे पुटकी में 11 केवीए का तार टूट गया, जिससे पुराना बाजार, एक्सचेंज रोड, बैंक मोड, वासेपुर, नया बाजार, बरमसिया, बिनोद नगर, सरायढेला सहित आसपास इलाके में बिजली गुल हो गयी। वहीं मैथन में 33 केवीए की लाइन में तकनीकी खराबी आ गयी, जिससे पांच घंटे तक बिजली गुल रही। इसी तरह से आमाघाटा पावर सब स्टेशन में दो बजे खराबी आयी, जिसे बनाने में विभाग को तीन घंटे लगे। इसी तरह से हर दो घंटे में 15 से 20 मिनट के लिए भी बिजली कटती रही।

रात में भी कई घंटे रही गुल

आमाघाटा, गोविंदपुर पावर स्टेशन से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति रात 11 बजे से लेकर तीन बजे गुल रही। इससे लोग रातभर बेचैन रहे।

170 मेगावाट सप्लाई हो रही

जिले में 180 मेगवाट बिजली सप्लाई हो रही है। जबकि लॉकडाउन के पूर्व 275 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जा रही थी। प्लांट बंद होते देख विभाग 100 मेगावाट बिजली कम खरीदने लगा। अभी विभाग ने 100 मेगावाट बिजली डीवीसी और 70 मेगावाट बिजली नेशनल ग्रिड से पावर लेकर क्षेत्र आपूर्ति की जा रही है।

गर्मी बढ़ जाने से क्षेत्र में बिजली संकट उत्पन हो रही है। एक दो दिन में सभी समस्या खत्म हो जाएगी।

- मृणाल गौतम, कार्यपालक अभियंता

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें