इलेक्ट्रिक बाइक बेचने के नाम पर दिल्ली में ठगी, धनबाद से एक गिरफ्तार, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad Newsइलेक्ट्रिक बाइक बेचने के नाम पर दिल्ली में ठगी, धनबाद से एक गिरफ्तार

इलेक्ट्रिक बाइक बेचने के नाम पर दिल्ली में ठगी, धनबाद से एक गिरफ्तार

इलेक्ट्रिक बाइक बेचने के नाम पर नई दिल्ली के एक अस्पताल के अधिकारी से लाखों की ठगी हुई। ठगी मामले में दिल्ली पुलिस धनबाद पहुंची और झरिया कुईंया...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 8 July 2024 02:30 AM
share Share
Follow Us on
इलेक्ट्रिक बाइक बेचने के नाम पर दिल्ली में ठगी, धनबाद से एक गिरफ्तार

धनबाद/नई दिल्ली, हिन्दुस्तान टीम
इलेक्ट्रिक बाइक बेचने के नाम पर नई दिल्ली के एक अस्पताल के अधिकारी से लाखों की ठगी हुई। ठगी मामले में दिल्ली पुलिस धनबाद पहुंची और झरिया कुईंया कोलियरी से आरोपी सुम्मी कुमार अग्निहोत्री को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सुम्मी ने दिल्ली पुलिस को बताया कि उसका गिरोह गूगल पर इलेक्ट्रिक बाइक सर्च करनेवाले लोगों को जाल में फंसाता था। पुलिस कमिश्नर अंकित सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया है कि आरोपी गिरोह के लिए बैंक खातों का इंतजाम करता है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके खाते में ठगी की जो रकम आई थी, उसमें से उसे 30 प्रतिशत हिस्सा मिला था। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पीड़ित ने बताया कि वह द्वारका सेक्टर 10 स्थित एक नामी अस्पताल में प्रबंधक के पद पर तैनात हैं। अस्पताल के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की जरूरत थी। उन्होंने गूगल पर इसके लिए सर्च किया था। इस दौरान उनके मोबाइल पर फोन आया। आरोपी ने खुद को रिवोल्ट्स मोटर कंपनी का मैनेजर बताते हुए सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक/स्कूटर यानी आरवी-400 दिलाने की बात कही। आरोपी ने 1,18,999 रुपए की फर्जी कोटेशन भी भेजा। पीड़ित ने आठ इलेक्ट्रिक बाइक और जीएसटी शुल्क मिलाकर 2,63,992 रुपए आरोपी के खाते में डाल दिए। पैसे मिलने के बाद आरोपी ने अपना फोन बंद कर दिया। पीड़ित को ठगी का एहसास होने पर उसने पुलिस को शिकायत दी थी।

----

आईएमईआई और सीडीआर से मिला सुराग

पुलिस ने आरोपी के फोन नंबर का सीडीआर निकलवाने के साथ ही फोन का आईएमईआई नम्बर सर्विलांस पर लगाया। साथ ही पुलिस ने बैंक खाते ही जानकारी निकाली। जांच में पता चला कि आरोपी झारखंड के धनबाद में मौजूद है। पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे जांच में शामिल होने के लिए दिल्ली बुलाया। आरोपी के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट भी जारी किया गया, लेकिन वह नहीं आया। इसके बाद पुलिस टीम ने तीन जुलाई को धनबाद के कुईंया कोलियरी पहुंचे उसे दबोच लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।