नए कलेवर में दिखेगी धनबाद से टाटानगर जाने वाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस,मिलेगी LHB बोगियों की सौगात
- धनबाद से टाटानगर के बीच कई दशकों से चल रही स्वर्णरेखा एक्सप्रेस के दिन बहुरने वाले हैं। रेलवे ने बुधवार को स्वर्णरेखा एक्सप्रेस को एलएचबी बोगियों की सौगात देने की घोषणा की। 25 मई से धनबाद और टाटानगर दोनों ओर से यह ट्रेन एलएचबी बोगियों के साथ चलेगी।

धनबाद से टाटानगर के बीच कई दशकों से चल रही स्वर्णरेखा एक्सप्रेस के दिन बहुरने वाले हैं। रेलवे ने बुधवार को स्वर्णरेखा एक्सप्रेस को एलएचबी बोगियों की सौगात देने की घोषणा की। 25 मई से धनबाद और टाटानगर दोनों ओर से यह ट्रेन एलएचबी बोगियों के साथ चलेगी।
धनबाद-टाटानगर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस टूटी-फूटी बोगियों के साथ चल रही थी। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने सात मार्च के अंक में प्रमुखता से टूटी-फूटी बोगियों की तस्वीर के साथ स्वर्णरेखा एक्सप्रेस की बदहाली की खबर प्रकाशित की थी। ‘धनबाद की ट्रेन’ नामक संगठन ने भी स्वर्णरेखा एक्सप्रेस की पुरानी बोगियों से होने वाली समस्याओं पर ‘एक्स’ पर मुहिम छेड़ी थी। रेल मंत्री से लेकर रेलवे के आला अधिकारियों तक जब स्वर्णरेखा एक्सप्रेस के खस्ताहाल की खबरें पहुंचीं तो ईसीआर के सीपीटीएम वीरेंद्र कुमार ने 25 मई से स्वर्णरेखा एक्सप्रेस को एलएचबी बोगियों के साथ चलाने की घोषणा की।
एक ही चेयरकार के साथ चलेगी ट्रेन स्वर्णरेखा में कोच के संयोजन में कोई बदलाव नहीं किया गया। फिलहाल ट्रेन नौ बोगियों के साथ चल रही है। 25 मई से भी ट्रेन नौ कोच के साथ चलेगी। अभी ट्रेन में एक चेयरकार जोड़ी जाती है। नए संयोजन में भी ट्रेन में एक चेयरकार की बोगी जोड़ी जाएगी। हालांकि एलएचबी होने से सभी बोगियों में सीट की संख्या में वृद्धि हो जाएगी। स्वर्णरेखा का रूट बदलने को लेकर भी यात्रियों ने मांग उठाई है।
26 अप्रैल से पांच मई तक रद्द रहेगी मौर्य एक्सप्रेस
धनबाद होकर चलने वाली संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 26 अप्रैल से पांच मई तक संबलपुर से नहीं चलेगी। डाउन में गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस 24 अप्रैल से तीन मई तक गोरखपुर से रद्द रहेगी। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर में प्रस्तावित विकास कार्य को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। मौर्य एक्सप्रेस के अलावा धनबाद होकर चलने वाली रांची-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 व 25 अप्रैल तथा दो मई तथा 18630 गोरखपुर-रांची साप्ताहिक एक्सप्रेस 19 व 26 अप्रैल तथा तीन मई को रद्द रहेगी, जबकि गोमो होकर चलने वाली गोरखपुर-शालिमार एक्सप्रेस 21 और 28 अप्रैल तथा शालिमार-गोरखपुर एक्सप्रेस 22 और 29 अप्रैल को स्थगित रहेगी।