ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरऑटो व मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक घायल

ऑटो व मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक घायल

देवीपुर थाना क्षेत्र के बलथर मोड़ के समीप हादसा देवीपुर थाना क्षेत्र के बलथर मोड़ के समीप हादसा देवीपुर थाना क्षेत्र के बलथर मोड़ के समीप...

ऑटो व मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक घायल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,देवघरMon, 01 Feb 2021 03:28 AM
ऐप पर पढ़ें

ऑटो व मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक घायल

देवघर। प्रतिनिधि

शनिवार पूर्वाह्न करीब 9 बजे देवीपुर थाना क्षेत्र के बलथर मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार ऑटो ने विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि मोटरसाइकिल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पीसीआर 4 की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। घायल युवक का नाम श्यामसुंदर मंडल है। वह देवीपुर थाना क्षेत्र के बारावां जमुआ गांव का रहने वाला है। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार वह मुर्गा खरीदकर बेचने का काम करता है। शनिवार पूर्वाह्न करीब 8:30 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल से मुर्गा लाने के लिए देवीपुर बाजार गया था। जहां से मुर्गा लेने के बाद वह वापस घर आ रहा था। उसी दौरान बलथर मोड़ के समीप विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे एक ऑटो के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया। घटना के बाद ऑटो चालक मौके से ऑटो लेकर फरार हो गया। उसके बाद आसपास मौजूद लोग दौड़कर वहां पहुंचे व घायल युवक को उठाया। उसके बाद लोगों द्वारा घटना की जानकारी देवीपुर पुलिस को दी गई। सूचना मलने के बाद पीसीआर 4 की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा मामले की सूचना बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े