पुलिस बता युवक से ट्रांसफर करा लिया 10 हजार रुपए
चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के निवासी उमाशंकर कुमार यादव ने नंदन पहाड़ गली नंबर 2 के दुकान में काम कर रहे युवक से 10 हजार रुपए का ठगी कर दी। उमाशंकर ने पुलिस से अज्ञात जवान की कार्रवाई की मांग की है।
देवघर प्रतिनिधि नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ गली नंबर 2 के पास एक दुकान में काम कर रहे युवक से अज्ञात पुलिस जवान बन मजबूरी बता अकाउंट से 10 हजार रुपए दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करा लिया। नकद मांगने पर तुरंत देने की बात कहकर मौके से फरार हो गया। घटना का शिकार बिहार के जमुई जिला अंतर्गत चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के सिमरडीह गांव निवासी उमाशंकर कुमार यादव ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात जवान पर कार्रवाई की मांग की है। पूरी घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करायी है। उस आधार पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। जिक्र है कि नंदन पहाड़ गली नंबर 2 में किराए का मकान में रहकर पढ़ाई करता है। अत्यंत गरीब रहने के कारण उसी जगह एक कैफे में पार्ट टाइम जॉब करता है। बुधवार दोपहर 1 बजे पुलिस ड्रेस में जवान साइबर कैफे पहुंचा। अपनी मजबूरी बता मोबाइल से कुछ रुपए पत्नी का अकाउंट में ट्रांसफर करने कहा। जवान की मजबूरी को देख खाते से दिए गए यूपीआई नंबर में ट्रांसफर कर दिया। जब नकद 10 हजार रुपए की मांग की तो कुछ देर में देने की बात कहकर दुकान के बाहर टेबल पर बैठ गया। साइबर कैफे में भीड़ के कारण वहां से फरार हो गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।