Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsYouth Dies at Alleged Clinic in Madhupur Family Protests for Negligence
युवक की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

युवक की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

संक्षेप: मधुपुर के बहादुरपुर में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मोहम्मद सरफराज शेख, जो पीलिया से पीड़ित था, को कथित डॉक्टर के क्लिनिक में ले जाया गया था। युवक की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया और इलाज में...

Wed, 6 Aug 2025 02:18 AMNewswrap हिन्दुस्तान, देवघर
share Share
Follow Us on

मधुपुर,प्रतिनिधि। पाथरोल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर- बारा मुख्य सड़क के पास चल रहे कथित क्लिनिक में इलाज के दौरान युवक की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। बताया जाता है बुढ़ई थाना क्षेत्र के अड़रिया पहाड़ी नवाबमोड़ निवासी 18 वर्षीय मोहम्मद सरफराज शेख अपनी नानी के घर लालगढ़ आया था। इसी क्रम में अचानक सुबह उसकी तबीयत बिगड़ गई। वह पीलिया रोग से पीड़ित था। हालत बिगड़ने पर सुग्गीपहाड़ी निवासी कथित डॉक्टर जमाल के क्लीनिक में परिजन ले गए। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। युवक की मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर रो रहे थे। काफी देर तक युवक का शव क्लीनिक में पड़ा रहा। घटना की सूचना पर पाथरोल पुलिस भी पहुंच गई और मामले की जानकारी लिया। पुलिस का कहना था कि परिजनों की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इधर मामले में सुलह समझौता का भी प्रयास किया जा रहा है।