ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरसारवां में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

सारवां में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

प्रखंड स्थित सारवां पंचायत भवन व पहारिया पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन डीडीसी संजय कुमार...

प्रखंड स्थित सारवां पंचायत भवन व पहारिया पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन डीडीसी संजय कुमार...
1/ 2प्रखंड स्थित सारवां पंचायत भवन व पहारिया पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन डीडीसी संजय कुमार...
प्रखंड स्थित सारवां पंचायत भवन व पहारिया पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन डीडीसी संजय कुमार...
2/ 2प्रखंड स्थित सारवां पंचायत भवन व पहारिया पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन डीडीसी संजय कुमार...
हिन्दुस्तान टीम,देवघरSat, 27 Nov 2021 04:01 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड स्थित सारवां पंचायत भवन व पहारिया पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन डीडीसी संजय कुमार सिन्हा की देखरेख में किया गया। जिसमें डीएसओ अमीत कुमार के अलावे बीडीओ जहूर आलम, सीओ वैभव कुमार सिंह, कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, पशुपालन पदाधिकारी सत्येन्द्र चौधरी, बीसीओ राजेन्द्र प्रसाद सहित पंचायत प्रधान रामकिशोर सिंह सहित पंसस, वार्ड सदस्य, सहिया, सेविका सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। पहारिया में डीडीसी ने लोगों से अंबेडकर आवास, राशन कार्ड सहित पेंशन आदि के लिया आवेदन देने कहा। कहा कैंप के आवेदन का खास महत्व है। मौके पर पहारिया में पशुपालन, स्वास्थ्य, बाल विकास, मतस्य, जेएसएलपीएस, कृषि व अंचल विभाग सहित कुल 14 विभागों के स्टॉल लगाये गये थे। डीडीसी ने सभी स्टॉल का निरीक्षण कर अवश्यक निर्देश दिये। पहारिया में पशुपालन विभाग की ओर से लगे स्टॉल में 86 पशुपालको के बीच दवा का विवरण किया गया। करीब 251 लोगों ने बकरी शेड, गाय सेड व मुर्गी सेड का आवेदन दिया। कोविड टीकाकरण स्टॉल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 83 लोगों का टीकाकरण किया गया। 70 लोगों का कोविड जांच किया गया। आवास के 1390 आवेदन व पेंशन के 282 आवेदन प्राप्त हुआ। वहीं सुकन्या के 4, मातृवंदना के एक, 6 महिलाओं की गोद भराई व 2 का अन्न प्रासन्न की गई। कार्यक्रम में मनरेगा के 35, केसीसी के 24, राशन कार्ड सुधार के 13, पेयजल स्वच्छता का 16 आवेदन प्राप्त हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें