Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsWoman s Handbag Stolen in Deoghar Market Incident

महिला फोटो विक्रेता की पर्स चोरी

देवघर के क्यू कॉम्पलेक्स के पास एक महिला की पर्स चोरी हो गई। दुमका निवासी सुमिता देवी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह फोटो बेचने का काम करती है और थकावट के कारण आराम कर रही थी। इसी बीच अज्ञात बदमाश ने पर्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 4 Sep 2025 04:24 AM
share Share
Follow Us on
महिला फोटो विक्रेता की पर्स चोरी

देवघर। नगर के क्यू कॉम्पलेक्स के पास बुधवार दोपहर एक महिला की पर्स चोरी कर ली गई। दुमका निवासी पीड़िता सुमिता देवी ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ चोरी की शिकायत दी है। बताया कि वह देवघर बाजार में फोटो बेचने का काम करती है। थकावट होने के कारण क्यू कॉम्पलेक्स के पास आराम कर रही थी। उसी क्रम में नींद आ गई। उसी क्रम में अज्ञात बदमाश पर्स चोरी कर फरार हो गया। महिला ने बताया कि पर्स में 10-12 हजार रुपए थे। नकद के अलावे अन्य सामान भी था। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।