महिला के साथ मारपीट, प्राथमिकी
जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी गांव में मामूली विवाद पर महिला के साथ मारपीट की घटना हुई। पीड़ित कल्पना देवी के अनुसार, उनके बेटे के साथ बहस के बाद आरोपियों ने उन पर और उनके बेटे पर हमला किया। पुलिस...
जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहिणी गांव में मामूली विवाद को लेकर महिला के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में पीड़ित महिला पांडेय टोला निवासी कल्पना देवी ने आरोप लगाया है कि 15 वर्षीय पुत्र रोहिणी हटिया चौक पर आइसक्रीम खाते हुए किसी से बातचीत कर रहा था। उसी दौरान टोला निवासी लक्ष्मीकांत पांडेय, सत्यजीत पांडेय, रंजीत पांडेय, अभय पांडेय ने आकर गाली-ग्लौज करने लगे। विरोध किए जाने पर आरोपियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। इस दौरान उन्होंने बीच-बचाव की कोशिश करने की तो महिला के साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।