Villagers Protest Delayed Road Repair in Karau Urgent Action Required करौं : शिलान्यास को बीत गए नौ माह, नहीं पूरी हुई योजना, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsVillagers Protest Delayed Road Repair in Karau Urgent Action Required

करौं : शिलान्यास को बीत गए नौ माह, नहीं पूरी हुई योजना

करौं प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करौं बाजार से सिरियां गांव तक की सड़क की मरम्मत का कार्य 9 महीने से रुका हुआ है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार की घोषणा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 29 Dec 2024 12:54 AM
share Share
Follow Us on
करौं : शिलान्यास को बीत गए नौ माह, नहीं पूरी हुई योजना

करौं प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करौं बाजार से सिरियां गांव तक की सड़क की मरम्मत का काम 9 महीना बाद तक भी नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। गत विधानसभा चुनाव के समय ग्रामीणों द्वारा विरोध करने और मतदान बहिष्कार की घोषणा के बाद दो दिन संवेदक द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर सड़क के बगल में मिट्टी समतलीकरण कर काम छोड़ देने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का शिलान्यास 16 मार्च 2024 को मंत्री हफीजुल हसन द्वारा किया गया था। मुख्यमंत्री सुधारीकरण योजना से करौं से लगभग 2 किलोमीटर दूर सिरियां गांव तक मरम्मत किया जाना है। विधानसभा चुनाव में ग्रामीणों द्वारा मतदान बहिष्कार किए जाने की घोषणा के बाद आनन-फानन में दो दिन संवेदक द्वारा जेसीबी लगाकर सड़क के बगल में मिट्टी समतलीकरण कर पुन: छोड़ दिया गया जो अब तक काम शुरू नहीं किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर शीघ्र काम शुरू नहीं किया गया तो सड़क पर उतरने को विवश हो जाएंगे। सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। योजना का शिलान्यास हुए 9 माह का समय बीत चुका है, बावजूद संवेदक इसको लेकर गंभीर नहीं है। यह सड़क करौं प्रखंड के अलावा जामताड़ा सहित सारठ प्रखंड के दर्जनों गांवों के लोग आवागमन करते हैं। वर्तमान समय में ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने सूबे के कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन से सड़क निर्माण कार्य अविलंब शुरू कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।