ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरग्रामीणों ने की पक्की सड़क बनवाने की मांग

ग्रामीणों ने की पक्की सड़क बनवाने की मांग

सारठ अंचल का बाभनगामा पंचायत अंतर्ग दुंदवाडीह गांव के ग्रामीण अभी कच्ची सड़क में चलने को मजबूर हंै। जबकि वहां की आबादी लगभग 1000 से अधिक है। गांव में अत्यंत पिछड़ी जाति के लोग निवास करते हैं। सबकी...

ग्रामीणों ने की पक्की सड़क बनवाने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,देवघरFri, 22 Jun 2018 10:22 PM
ऐप पर पढ़ें

सारठ अंचल का बाभनगामा पंचायत अंतर्ग दुंदवाडीह गांव के ग्रामीण अभी कच्ची सड़क में चलने को मजबूर हंै। जबकि वहां की आबादी लगभग 1000 से अधिक है। गांव में अत्यंत पिछड़ी जाति के लोग निवास करते हैं। सबकी आर्थिक दशा अत्यंत दयनीय है। इसलिए वहां के ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया व कृषि मंत्री रणधीर सिंह से पक्की सड़क बनवाने की मांग की है। वहां के ग्रामीण उज्ज्वल पंडित, विष्णु पंडित, माणिक पंडित, धानु पंडित, मनोज पंडित, अग्ंग्रेज पंडित, बस्की पंडित, पंचानंद पंडित, केशव पंडित, उगन पंडित सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में आज तक उनके गांव में पक्की सड़क बनी ही नहीं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बजरंगबलि के पास से पोखरा तक कच्ची सड़क का हालत अत्यंत दयनीय है। गांव में कच्ची सड़क के चलते ग्रामीणों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गांव में लो वोल्टेज के चलते परेशान हैं ग्रामीण:- ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली की वोल्टेज की स्थिति काफी दयनीय ह। बिजली का पंखा तक हरकत नहीं करा पाता है। लो वोल्टेज के चलते लोगों के घरों में रखा इलेक्टॉनिक सामग्री बेकार हो रहा है। रात होते ही गांव में अंधेरा छाता है। सोलर लाईट की भी सुविधा नहीं है। ग्रामीणों ने गांव के विशाल तालाब को भी ले जाकर दिखलाए। क्या कहती हैं मुखिया : मुखिया रेणु सिंह का कहना है कि ग्रामीणों से किए वादे पुरा करने का प्रयास किया जा रहा है। उपलब्ध राशि के अनुसार प्राथमिक ता के आधार पर सड़क पक्कीकरण का काम होगा। बिजली समस्या के लिए विभाग के पदाधिकारी से मिलेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें