Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsVillagers Beat Injured Youth in Deoghar Police Discover Mental Illness

रिखिया : अज्ञात विक्षिप्त को चोर समझ ग्रामीणों ने की पिटाई

देवघर, प्रतिनिधिरिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर गांव में शनिवार शाम ग्रामीणों ने एक अज्ञात युवक को गांव के पास झाड़ी में छिपा देख शक होने पर चोर

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 14 Sep 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
रिखिया : अज्ञात विक्षिप्त को चोर समझ ग्रामीणों ने की पिटाई

देवघर, प्रतिनिधि रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर गांव में शनिवार शाम ग्रामीणों ने एक अज्ञात युवक को गांव के पास झाड़ी में छिपा देख शक होने पर चोर बता बड़ी संख्या में लोग लाठी, तलवार व धारदार हथियार लेकर मौके पर पहुंच गए। भीड़ अपनी ओर आता देख युवक वहां से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसी क्रम में कुछ ही दूरी पर ग्रामीणों ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों की ओर से की गयी मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रिखिया थाना प्रभारी पुलिसबलों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को ग्रामीणों से मुक्त करा इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक हमले में गंभीर रूप से घायल युवक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि घायल युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है और इधर-उधर भटकता रहता है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने की कोशिश की गई, लेकिन युवक कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहा है। समाचार लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस आसपास के थानों और इलाके में गुमशुदगी संबंधी रिपोर्ट की जानकारी ले रही है, ताकि उसकी पहचान की जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।