ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघर20 स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 हजार बच्चों का टीकाकरण

20 स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 हजार बच्चों का टीकाकरण

सारठ अंचल के 20 से अधिक सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में बुधवार रुबेला सह खसरा टीकाकरण शिविर लगाकार किया गया। स्कूलों में जहां टीकाकरण 6 साल से 14 वर्ष के बच्चों को किया गया वहीं...

20 स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 हजार बच्चों का टीकाकरण
हिन्दुस्तान टीम,देवघरWed, 29 Aug 2018 10:28 PM
ऐप पर पढ़ें

सारठ अंचल के 20 से अधिक सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में बुधवार रुबेला सह खसरा टीकाकरण शिविर लगाकार किया गया। स्कूलों में जहां टीकाकरण 6 साल से 14 वर्ष के बच्चों को किया गया वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों में 9 माह से उपर व 6 साल से नीचे के बच्चों का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर लगभग 3000 बच्चों का टीकारण हुआ। इस बात की जानकारी देते हुए पर्यवेक्षक अनिकेत तिवारी ने कहा कि यह कार्यक्रम काफी सफल साबित हो रहा है। बच्चों के साथ अभिभावकों में भी टीकाकरण को लेकर उत्साह है। टीका के महत्व को समझ रहे हैं। इसलिए स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, शिक्षक शिक्षिकाएं सहित अभिभावक भी इस टीका के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे हैं। इसका परिणाम बेहतर देखने को मिल रहा है। टीकाकरण के लिए केंद्रों में परिचारिका रोजमेरी हेम्ब्रम, डोली दास, कुमारी मधु सिन्हा, राजेश्वरी रंजना, मीरा रानी, कामिनी कौशल, मीरा कुमारी, नूतन कुमारी, गायत्री कुमारी, सावित्री कुमारी, सबिता कुमारी, पिंकी कुमारी, सलोनी किस्कू, अरुणा देवी, प्रतिभा कुमारी, मिन्टु कुमारी, रींकु कुमारी को यूएमएस लकराखौंदा, केचुवाबांक, ढोढ़ोडुमर, लोधरा, डिंडाकोली, पीएस जमुआसोल, बोरवा, मिश्राडीह, यूपीएस जमुआसोल खैरबारी, एडब्लूसी जमुआसोल टू, मिश्राडीह, मदरसा मंजरुल उलूम, बरमसिया, मदरसा मंगनाहीर, पीएस बसमत्ता उर्दू, यूपीएस पिपरा के लिए प्रतिनियुक्त किया गया। वहीं सुपरवाईजर के तौर पर निरंजन प्रसाद राय, संगीता तिवारी, अनिकेत कुमार, सागरिका तिवारी ने योगदान दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें