ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरजसीडीह-मधुपुर लाइन पर ट्रेन से कटकर अज्ञात की मौत

जसीडीह-मधुपुर लाइन पर ट्रेन से कटकर अज्ञात की मौत

अप लाइन की विभिन्न ट्रेनें लगभग 1 घंटे तक जहां-तहां रही खड़ी अप लाइन की विभिन्न ट्रेनें लगभग 1 घंटे तक जहां-तहां रही...

जसीडीह-मधुपुर लाइन पर ट्रेन से कटकर अज्ञात की मौत
हिन्दुस्तान टीम,देवघरWed, 24 Aug 2022 12:52 AM
ऐप पर पढ़ें

जसीडीह प्रतिनिधि

जसीडीह-मधुपुर रेल सेक्शन पर रोहिणी हॉल्ट के पोल संख्या316/17 के समीप रेल पटरी पर मंगलवार देर शाम ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक का शव क्षत-विक्षत होने कारण 50 वर्षीय व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन द्वारा अप लाइन की विभिन्न ट्रेन लगभग 1 घंटे से जहां-तहां खड़ी हो गई। सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, मधुपुर-सियालदह बलिया पूर्वांचल, चितरंजन-आसनसोल गोंडा एक्सप्रेस मथुरापुर समेत कई ट्रेनें खड़ी हो गई है। इस संबंध में बताया जाता है कि युवक का शव रोहिणी स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक पर सूचना उपरांत जीआरपी और आरपीएफ को दी गई। उसके बाद जीआरपी मामले को जिला पुलिस का क्षेत्र में बताते हुए जसीडीह पुलिस को सूचना मिलने के बाद जसीडीह पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन करते हुए शव बरामद कर लिया है। आरपीएफ सूत्रों के अनुसार बताया गया कि लगभग डेढ़ घंटे के तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। मौत कैसे हुई इसकी जांच पड़ताल में पुलिस लगी हुई है। उसके बाद रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। अप लाइन की ओर से आने वाली ट्रेने जहां-तहां फंसे होने के कारण रेल यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें