रेल ट्रैक से अज्ञात युवक का शव बरामद
मधुपुर प्रतिनिधिमधुपुर-गिरीडीह रेलखंड के पहाड़पुर गांव के समीप रेल पोल संख्या- 3/15 के पास रेल ट्रैक से 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव आरपीएफ ने बरामद
मधुपुर प्रतिनिधि मधुपुर-गिरीडीह रेलखंड के पहाड़पुर गांव के समीप रेल पोल संख्या- 3/15 के पास रेल ट्रैक से 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव आरपीएफ ने बरामद किया है। आरपीएफ एएसआई शौकत कमाल ने बताया की अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने के कारण उसकी मौत हो गई होगी। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी थी। मृतक ब्लू रंग का जींस पैंट व चेक शर्ट पहने है। रेल ट्रैक के बगल शव पड़ा था। ग्रामीणों की सूचना पर आरपीएफ घटनास्थल पहुंची है। बताया कि मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। थाना को सूचना दे दी गयी है। शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।