अनियंत्रित ट्रक रेलवे ओवरहेड पोल से टकराया
मधुपुर,प्रतिनिधि। रविवार को मधुपुर- गिरिडीह एनएच 114 ए पर अवस्थित धमना रेलवे फाटक के पास बड़ा हादसा टल गया। नागालैंड एक्सप्रेस और एक माल वाहक ट्रेन...
मधुपुर,प्रतिनिधि।
रविवार को मधुपुर- गिरिडीह एनएच 114 ए पर अवस्थित धमना रेलवे फाटक के पास बड़ा हादसा टल गया। नागालैंड एक्सप्रेस और एक माल वाहक ट्रेन गुजरने को लेकर रेलवे फाटक बंद था। गिरिडीह से मधुपुर आ रही मालवाहक ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया। ट्रक ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को रेलवे ओवरहेड पोल से जाकर टकरा दिया। घटना में ट्रक और ओवरहेड पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि गिरिडीह की ओर से आ रही ट्रक का ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक पोल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई, वरना दर्जनों लोगों की जान चली जाती। रेलवे फाटक बंद होने के कारण वहां दर्जनों वाहन चालक और राहगीर जमा थे। रेलवे फाटक के कुछ ही दूरी पर ट्रक अनियंत्रित हो गया था। घटना के बाद आरपीएफ मामले की जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।