ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरसारठ व मधुपुर के दो युवक कोरोना पॉजिटिव

सारठ व मधुपुर के दो युवक कोरोना पॉजिटिव

गुजरात के दादर नगर हवेली से आया है पीड़ित युवक गुजरात के दादर नगर हवेली से आया है पीड़ित युवक सारठ/प्रतिनिधि सारठ अंचल का 40 वर्षीय युवक व मधुपुर के गोविंदपुर के युवक का कोरोना जांच पॉजिटिव पाया गया...

सारठ व मधुपुर के दो युवक कोरोना पॉजिटिव
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,देवघरFri, 24 Jul 2020 03:43 AM
ऐप पर पढ़ें

सारठ अंचल का 40 वर्षीय युवक व मधुपुर के गोविंदपुर के युवक का कोरोना जांच पॉजिटिव पाया गया है। इस बात की जानकारी चिकित्सा प्रभारी डॉ. जियाउल हक ने गुरुवार देर शाम को दी। डॉक्टर हक ने बताया कि मरीज का ट्रैवल हिस्ट्री है। वह गुजरात के दादर नगर हवेली से आया है। उसका कोरोना जांच के लिए स्वाब सैंपल 13 जुलाई को लिया गया था। 23 जुलाई को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक गांव आने के बाद जहां-तहां घूम फिर रहा था। ऐसे में इनके संपर्क में काफी संख्या में लोगों की आने की बात कही जा रही है। संपर्क में आने वालों की पहचान कर उनसब की कोरोना जांच करना स्वास्थ्य विभाग के लिए भी बड़ी चुनौति बन सकती है। युवक शादीशुदा व बाल-बच्चेदार बताया जाता है। संभवत: शुक्रवार को कोविड केयर अस्पताल सह पीएचसी बाभनगामा शिफ्ट किया जाएगा। वहीं एक और युवक जिसकी जांच सीएचसी सारठ में हुई थी लेकिन वह मधुपुर अंतर्गत गोविन्दपुर गांव का रहने वाला बताया जाता है, की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव पायी गयी है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े