ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघररिखियापीठ में दो दिवसीय कार्यक्रम 11 से

रिखियापीठ में दो दिवसीय कार्यक्रम 11 से

देवघर प्रतिनिधि देवघर प्रतिनिधि खियापीठ में श्री स्वामी सत्यानन्द सरस्वती की प्रेरणा से रिखियावासियों के आध्यात्मिक विकास...

रिखियापीठ में दो दिवसीय कार्यक्रम 11 से
हिन्दुस्तान टीम,देवघरSun, 10 Nov 2019 02:59 AM
ऐप पर पढ़ें

रिखियापीठ में श्री स्वामी सत्यानन्द सरस्वती की प्रेरणा से रिखियावासियों के आध्यात्मिक विकास हेतु कार्त्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में भजन, कीर्त्तन व नृत्य का आयोजन 11 एवं 12 नवम्बर से किया जायेगा। स्वामी सूर्यप्रकाश ने बताया कि यह कार्यक्रम बाल भगवताचार्य शुभम कृष्ण महाराज(आत्म श्रद्धा) एवं उनकी पार्टी द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीता कल्याणम् के अवसर पर 27 नवम्बर से 1 दिसम्बर 2019 तक आयोजित शतचण्डी महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान शतचण्डी पूजा, शतचण्डी पूर्णाहुति एवं सीता-राम विवाह आदि कार्यक्रम होंगे। 8 से 12 दिसम्बर तक योग पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर महामृत्युंजय यज्ञ का आयोजन किया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें