ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरविभूति एक्सप्रेस से विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

विभूति एक्सप्रेस से विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

मधुपुर । विभूति एक्सप्रेस ट्रेन में विदेशी शराब ले जा रहे दो युवक को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। रोजाना किसी न किसी ट्रेन से अवैध शराब की तस्करी हो...

विभूति एक्सप्रेस से विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,देवघरMon, 14 Mar 2022 03:51 AM
ऐप पर पढ़ें

मधुपुर । विभूति एक्सप्रेस ट्रेन में विदेशी शराब ले जा रहे दो युवक को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। रोजाना किसी न किसी ट्रेन से अवैध शराब की तस्करी हो रही है। शनिवार को मधुपुर आरपीएफ ने विभूति एक्सप्रेस से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ ने बताया कि शनिवार रात पौने बारह बजे गुप्त सूचना मिली कि विभूति एक्सप्रेस से विदेशी शराब अवैध रुप से बिहार ले जायी जा रही है। ट्रेन मधुपुर पहुंचने पर गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ के एएसआई यू मंडल ने अपने कर्मचारियों के साथ ट्रेन में छापेमारी की। रात करीब 23:55 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 2 से दोनों व्यक्तियों को उनके सामान से अलग कर दिया गया। पूछने पर दोनों ने रोहित कुमार, पुत्र- राम प्रवेश पासवान गांव बभना लारशा, पीएस- लारशा, जिला- जहानाबाद, बिहार के रूप में अपनी पहचान बतायी, लेकिन अपनी ट्रॉली बैग के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब देने में विफल रहे। बैग खोलकर देखा गया तो उसमें शराब की कई बोतलें मिलीं। दूसरा व्यक्ति बिनोद कुमार, एम- 22, पुत्र- कपिल केवट, ग्राम- दानवाड़ा, पीएस-दनियारा जिला- पटना, बिहार लेकिन अपने दो पिट्ठू बैग के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब देने में विफल रहे। चेकिंग के दौरान बैग में शराब की कई बोतलें मिलीं। इसलिए ट्रॉली बैग और पिट्ठू बैग वाले दोनों व्यक्ति पीएफ नंबर- 2 पर कोच से उतरा गया। ट्रॉली बैग की जांच करने पर बैग में रखी उपरोक्त ब्रांड की शराब की 35 बोतल मिली और पिट्ठु बैग की जांच करने पर 30 बोतल, कुल- 50 बोतल में 20 नग की बोतलें मिलीं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े