भूतपूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की स्मृति में शोक सभा
देवघर कॉलेज में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की स्मृति में शोक सभा आयोजित की गई। प्राचार्य और शिक्षकों ने दो मिनट मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। प्राचार्य ने कहा कि...

देवघर,प्रतिनिधि। देवघर कॉलेज परिसर में शनिवार को दिवंगत भूतपूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की स्मृति में शोक सभा आयोजित की गयी। मौके पर कॉलेज के प्राचार्य सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मौके पर कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि दिवंगत डॉ.मनमोहन सिंह के निधन हो जाने से देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है, इनके जैसा अर्थशास्त्री का मिलना मुश्किल है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अखिलेश तिवारी, डॉ. रंजीत झा, प्रो. मोनिका पत्रलेख, प्रो. अंजनी शर्मा, प्रो.विनोद शर्मा, प्रो.गौतम कुमार, दीपेंद्र नाथ जजवाड़े, धनंजय कुमार, राजीव पाठक, मोतीलाल झा सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।