जिला कांग्रेस कमेटी ने डॉ.मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
देवघर में जिला कांग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश ने कहा कि वह एक महान अर्थशास्त्री और दूरदर्शी नेता थे। नगर अध्यक्ष रवि केसरी ने उनके...
देवघर, प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कमेटी देवघर द्वारा रविवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश की अगुवाई में जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम में सभी कांग्रेस नेताओं तथा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी तथा नमन किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि डॉ.मनमोहन सिंह देश के एक महान अर्थशास्त्री,एक विद्वान एवं दूरदर्शी नेतृत्वकर्ता, मजबूत निर्णय लेने वाले योद्धा थे। एक दशक तक देश की बागडोर संभाल कर देश को आर्थिक स्थिति से मजबूत किया। देश उन्हें कभी नहीं भूल पाएगा। वहीं नगर अध्यक्ष रवि केसरी ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह का जाना देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। जिसका निकट भविष्य काल में भरपाई होना असंभव है। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव नागेश्वर सिंह, जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल, जिला पदाधिकारी गणेश दास, प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ गुलाब यादव,नरेश यादव, राजद नेता विजय यादव, सूरज सिंह, रामरेख यादव, ललन कुमार, अनुपलाल यादव, अजय कृष्णा,अमित कुमार, रामाकांत कुमार, चंदन कुमार सहित दर्जनों नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।