Training Program for Development Planning Launched in Panchayat विकास कार्य को लेकर सहजकर्ता दल को प्रशिक्षण, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsTraining Program for Development Planning Launched in Panchayat

विकास कार्य को लेकर सहजकर्ता दल को प्रशिक्षण

गुरुवार को करौं प्रखंड मुख्यालय में सबका विकास सबका योजना अभियान के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसमें सात पंचायतों के सचिव और अन्य सदस्य शामिल होने थे, लेकिन पहले दिन कोई पंचायत सचिव नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 26 Dec 2024 04:05 PM
share Share
Follow Us on
विकास कार्य को लेकर सहजकर्ता दल को प्रशिक्षण

करौं, प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में गुरुवार को उप विकास आयुक्त के निर्देश पर सबका विकास सबका योजना अभियान के तहत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ l प्रशिक्षण में सात पंचायत के पंचायत सचिव,जलसहिया, वार्ड सदस्य,महिला दीदी को भाग लेना है l प्रशिक्षण के पथम दिन 1 बजे तक 7 पंचायत में से एक भी पंचायत सचिव प्रशिक्षण में नहीं पहुंचे थे l बताया जाता है पंचायत सचिव मनमानी ढंग से प्रशिक्षण में आते हैं और अपनी उपस्थिति दर्ज कर पुन: चले जाते हैं l जो बाकी सदस्य पहुंचे थे उन लोगों के बीच पंचायत सचिवों के नहीं पहुंचने को लेकर चर्चा का विषय बन गया l प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड के पथरोल, बारा, सिरसा, कसेया, बागनाडीह, बदिया, विरानगढ़िया आदि पंचायत शामिल है l सामाजिक विकास विभाग के जिला प्रबंधक कुमार राहुल, मनोज रविदास द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें वर्ष 2024-25, 2025-26 में तैयार के किए जाने वाले विकास योजना के विषय में बारी-बारी से जानकारी दिया गयाl प्रशिक्षण के माध्यम से बताया गया कि सभी अपने-अपने गांव की योजना को तैयार कर उसको अमली जामा पहनाने का कार्य करें। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में सही ढंग से विकास का कार्य हो सके l मौके पर मंजू देवी, शिल्पी देवी, रिंकी देवी, गुलाबी देवी, सुनीता देवी, सविता देवी, सिंपू देवी, विनीता देवी, अनीता देवी सहित सात पंचायत के जलसहिया, वार्ड सदस्य, महिला दीदी आदि मौजूद थे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।