Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsTrain Services Disruption on Howrah-Bardhaman Section Due to Non-Interlocking Work

हावड़ा मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग को 14 से 17 तक ट्रेनों का विनियमन

पूर्व रेलवे के हावड़ा-बर्धमान कॉर्ड के मसग्राम शक्तिगढ़ सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 14 से 17 नवंबर तक कई ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा। मसग्राम में नई इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग और सिग्नल...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 12 Nov 2024 12:20 AM
share Share
Follow Us on

जसीडीह प्रतिनिधि पूर्व रेलवे के हावड़ा-बर्धमान कॉर्ड के मसग्राम शक्तिगढ़ सेक्शन नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। उस दौरान कई ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा, जबकि कई के रूट में बदलाव किया गया है। इस संबंध में आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ के हवाले से बताया गया है रिवर्सिबल लाइन पर एक बड़ा सिग्नल अपग्रेडेशन कार्य किया जाएगा। साथ ही मसग्राम में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग शुरू की जाएगी। इससे हावड़ा-बर्धमान कॉर्ड लाइन सेक्शन में मसग्राम स्टेशन की दक्षिण पूर्व रेलवे रूट के निकटवर्ती मुस्तफाचक स्टेशन से कनेक्टिविटी खुल जाएगी। साथ ही मसग्राम, मुस्तफाचक, गोपीनाथपुर, इंडास, बेलियाटोर रूट के जरिए पूर्व रेलवे स्टेशनों का बांकुरा से सीधा संपर्क स्थापित हो जाएगा। जानकारी दी गयी है कि इस कार्य से हावड़ा-बर्धमान कॉर्ड की सेक्शनल क्षमता में काफी वृद्धि होगी क्योंकि मसग्राम में स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली के साथ नई इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग से अधिक ट्रेनों को चलाने में सुविधा होगी। इसके लिए हावड़ा बर्धमान कॉर्ड लाइन सेक्शन के मसाग्राम और शक्तिगढ़ स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 14 से 17 नवंबर तक जारी रहेगा। विकास कार्य के कारण एनआई कार्य के दिनों में ट्रेन चलाने में कुछ विनियमन किए जाएंगे। 14 से 17 नवंबर तक ट्रेन नंबर- 22321 हावड़ा-सिउड़ी हूल एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर- 22322 सिउड़ी-हावड़ा हूल एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 14 से 16 नवंबर तक ट्रेन नंबर- 12383 सियालदह-आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर- 12384 आसनसोल-सियालदह इंटरसिटी एक्सप्रेस, 14 से 17 नवंबर तक ट्रेन नंबर- 13179 सियालदह-सिउड़ी मेमू एक्सप्रेस, 15 से 18 नवंबर तक ट्रेन नंबर- 13180 सिउड़ी-सियालदह मेमू एक्सप्रेस संचालन बाधित रहेगी। जबकि हावड़ा- बीकानेर, बीकानेर-हावड़ा, जोधपुर एक्सप्रेस, जोधपुर-हावड़ा, हावड़ा-मुंबई मेल, मुंबई-हावड़ा मेल, हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस, जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस, हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस, जम्मूतवी-हिमगिरी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें विभिन्न तिथियों में मार्ग परिवर्तन कर चलायी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें