मेगा ब्लॉक के कारण हावड़ा-पटना मुख्य रेलखंड आठ घंटे रहा बाधित
आसनसोल झाझा रेलखंड पर रविवार को फुट ओवरब्रिज हटाने के लिए 8 घंटे का पावर ब्लॉक लिया गया। इसके कारण 31 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि,...

जसीडीह। हावड़ा पटना मुख्य रेलखंड के आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत सीतारामपुर झाझा सेक्शन के बीच फुट ओवरब्रिज को हटाने और सीमित ऊंचाई वाले सबवे और फुट ओवरब्रिज को शुरू करने के लिए रविवार को 8 घंटे का पावर व ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया। जिसके कारण दोनों दिशाओं में पूर्ण रुप से परिचालन ठप हो गया। ब्लॉक के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें समेत 31 ट्रेनें प्रभावित रही। विभिन्न स्टेशनों पर कई ट्रेनों घंटो खड़ी रही। जिससे ठंड के मौसम में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि जसीडीह स्टेशन से डाउन लाईन पर 7 घंटे के बाद यानि 13:45 बजे पहली ट्रेन जसीडीह आसनसोल स्पेशल ईएमयू ट्रेन का परिचालन किया गया। जिससे यात्रियों को थोड़ी राहत मिली। रेल सूत्रों के हवाले बताया गया कि झाझा आसनसोल रेलखंड के बीच रविवार को चार जगह पर विकास कार्य करवाया गया। जिसके तहत सीतारामपुर में 5:20 से 12: 10 बजे तक, विद्यासागर में 5:40 से 12:40 बजे तक, जसीडीह में 6:40 से 14:40 बजे तक एवं सिमुलतला स्टेशन में 7:15 से 01:00 बजे तक अलग-अलग समय पर निर्धारित समय तक कार्य किया गया। हालांकि जसीडीह स्टेशन पर इसके तहत सीतारामपुर जसीडीह झाझा के बीच चलने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेने रद्द व मार्ग परिवर्तन समेत कुछ ट्रेने को शॉर्ट टर्मिनेट कर किया गया ।
रविवार को आसनसोल झाझा रेलखंड पर ब्लॉक के कारण ट्रेन संचालन पुरी तरह प्रभावित रहा। रेलवे द्वारा कुछ ट्रेनों को रद्द और फेरों में कटौती के बावजूद घंटों देरी से परिचालन होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी रही। जसीडीह पटना आसनसोल रेलखंड पर चलने वाली मेल एक्सप्रेस समेत लोकल 19 ट्रेनें रद्द रही। जिसमें पटना बक्सर टाटा सुपर, दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, नंगालडैम एक्सप्रेस, धनबाद पटना धनबाद, गोरखपुर आसनसोल एक्सप्रेस जसीडीह रुट से ट्रेनों का परिचालन नहीं होने से हजारों यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । ट्रेन विलंब से चलने के कारण ट्रेन के इंतजार में यात्री स्टेशन के खुले जगह पर घंटों धूप सेकते व आराम करते दिखे । वहीं जसीडीह रेलवे खंड से गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन विलंब से हुआ। जिसके कारण रेलयात्री परेशान रहे। जसीडीह आसनसोल पहली ट्रेन आने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली। मेगा ब्लॉक को लेकर गाड़ी संख्या 63562 बैद्यनाथधाम आसनसोल मेमू गाड़ी संख्या 63298, झाझा देवघर मेमू 63209, देवघर पटना मेमू 63572, मोकामा जसीडीह मेमू 63561, आसनसोल जसीडीह मेमू 63570, बैद्यनाथधाम आसनसोल मेमू 63545, अंडाल जसीडीह मेमू 63546, जसीडीहअंडाल मेमू 63565, जसीडीह झाझा मेमू 63566, झाझा जसीडीह मेमू 63573, जसीडीह किऊल मेमू 63574 , किऊल जसीडीह मेमू ट्रेन नंबर 13319, दुमका रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद्द किया गया। इसके अलावा कई ट्रेनों को संक्षिप्त समापन /संक्षिप्त प्रारंभ किया गया। जिसमें गाड़ी संख्या 63509/10 बर्द्धमान झाझा बर्धमान मेमू 5 जनवरी को होने वाली यात्रा आसनसोल में ही संक्षिप्त रूप से समाप्त कर दी गई। ट्रेन नंबर 18183/84 टाटानगर बक्सर टाटानगर एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में आसनसोल में ही संक्षिप्त रूप से समाप्त कर दिया गया और वापसी में आसनसोल से ही शुरू किया गया। बक्सर आसनसोल के बीच परिचालन सेवा रद्द रही। वहीं कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर चलाया गया। ट्रेन नंबर 12304 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस नंबर 12326 नंगल डैम कोलकाता गुरुमुखी सुपर फास्ट एक्सप्रेस, पंडित दीन दयाल उपाध्याय धनबाद के रास्ते चलाया जाएगा। वहीं गाड़ी संख्या 13044 रक्सौल हावड़ा एक्सप्रेस किऊल रामपुरहाट बर्द्धमान के रास्ते चलाया जाएगा। ट्रेन नंबर 13331/32 धनबाद पटना धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में गया के रास्ते, ट्रेन नंबर 13508 गोरखपुर आसनसोल एक्सप्रेस किउल रामपुरहाट सीतारामपुर अंडाल आसनसोल के रास्ते चलाया गया। जबकि 12317 कोलकाता अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस, 22500 वाराणसी देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस को 22499 देवघर वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, 17006 रक्सौल हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस, 22348 पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 22347 हावड़ा पटना वंदे भारत एक्सप्रेस घंटों विलंब से चलने की सूचना बताई गई है। जबकि ट्रेन नंबर 02024 पटना हावड़ा स्पेशल 5 घंटे 20 मिनट, 02023 हावड़ा पटना स्पेशल 5 घंटे 20 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित कर परिचालन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।