झाझा के करीब मालगाड़ी बेपटरी, परिचालन बाधित, यात्री परेशान
- जसीडीह-किऊल रेलखंड पर कई घंटों तक परिचालन बाधित - जसीडीह-किऊल रेलखंड पर कई घंटों तक परिचालन बाधित

जसीडीह प्रतिनिधि दानापुर मंडल अंतर्गत झाझा स्टेशन के समीप गुरुवार शाम अप लाईन पर एक मालगाड़ी में बेपटरी हो गई। इससे जसीडीह-किऊल रेलखंड पर कई घंटों परिचालन बाधित हो गई। परिचालन बाधित होने से लंबी दूरी की ट्रेनें जहां-तहां विभिन्न स्टेशनों पर रोकी गई। परिचालन बाधित होने के कारण अप की ओर जाने वाली ट्रेनें आसनसोल, विद्यासागर, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, सिमुलतल्ला, नरगंजो, झाझा, जमुई, किऊल सहित अन्य स्टेशनों पर खड़ी रही। इस कारण रेल यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेल सूत्रों के हवाले से बताया गया कि यह घटना मालगाड़ी झाझा के होम सिग्नल के दूधीजोर पुल के पास हुई है। जहां मालगाड़ी के दो डिब्बे और एक ट्रॉली डिरेल हो गई है। ट्रेन दो हिस्से में बढ़ गई है। परिचालन ठप्प होने से हावड़ा-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस, आसनसोल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, मधुपुर-सियालदह-बलिया अनन्या एक्सप्रेस, जसीडीह-पटना एक्सप्रेस, इएमयू नरगंजो समेत अन्य ट्रेनें खड़ी रही। घटना के बाद वरीय अधिकारी व रेलकर्मी घटनास्थल पहुंचे व आवागमन पुन: बहाल कराने में जुट गए। वहीं ठंड के मौसम में यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।