लखनऊ मंडल में इंटरलॉकिंग : जसीडीह रुट की कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
जसीडीह प्रतिनिधिलखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर 14 से 27 अक्टूबर तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों का निरस्तीकरण व मार्ग परिवर्तन किया
जसीडीह प्रतिनिधि लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर 14 से 27 अक्टूबर तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों का निरस्तीकरण व मार्ग परिवर्तन किया गया है। आसनसोल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि इंटरलॉकिंग को लेकर विभिन्न तिथियों में ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। 14 से 28 अक्टूबर के बीच लखनऊ मंडल के गोरखपुर गोंडा रेलखंड पर जगत बेला मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग कार्य व कुसम्ही गोरखपुर कैंट गोरखपुर तीसरी लाइन कार्य के लिए डोमिनगढ़ स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के और गोरखपुर गोंडा सेक्शन के डोमिनगढ़ और जगतबेला के बीच स्वचालित सिगनलिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी। इस कारण ट्रेन नंबर- 13019 अप/ ट्रेन नंबर- 13020 डाउन हावड़ा काठगोदाम हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 13 से 26 अकूटबर तक की यात्रा को छपरा, गोरखपुर, बाराबंकी रूट के बजाय छपरा औंड़िहार जंक्शन, वाराणसी जंक्शन, जौनपुर जंक्शन, शाहगंज जंक्शन, अयोध्या कैंट जंक्शन, बाराबंकी जंक्शन रूट से होकर चलायी जाएगी। गाड़ी नंबर- 05060 लालकुआं हावड़ा स्पेशल ट्रेन 18 और 25 की यात्रा को गोंडा जंक्शन बस्ती, गोरखपुर जंक्शन रूट के स्थान पर गोंडा जंक्शन, बढ़नी गोरखपुर जंक्शन के रास्ते चलायी जाएगी। वहीं पूर्व मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर रूट की 14 से 28 अक्टूबर तक चार दर्जन से अधिक विभिन्न तिथियों में ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसके तहत ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।