सड़क हादसे में घायल तीन युवकों की रांची रिम्स में इलाज के दौरान मौत
देवघर में 11 मई को एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में जा रहे थे, जब उनकी बाइक अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। दो युवकों...

देवघर,प्रतिनिधि। जिले के देवघर-गोड्डा मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवान पुर मोड़ के पास लगभग 11 मई को हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में घायल हुए तीन युवकों में से तीनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, एक युवक की मौत पूर्व में हो चुकी थी । दो का इलाज रांची रिम्स में चल रहा था । वहां भी दोनों का इलाज के दौरान मौत हो गई । एक मृतक दुमका जिला के जरमुंडीह थाना के पस्तरा गांव निवासी रंजीत कुमार था । वहीं अन्य दोनों युवक बिहार के बांका जिले के बंधुवारा थाना क्षेत्र के माया गांघ गांव निवासी मुन्ना कुमार व अविनाश कुमार थे।
तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित घुठिया गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। घटना के शाम शादी में शामिल होने से पूर्व तीनों युवक मोहनपुर बाजार पहुंचे थे, जहां उन्होंने नाश्ता किया और कथित तौर पर शराब का सेवन भी किया। इसके बाद तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर समारोह स्थल की ओर जा रहे थे, तभी भगवानपुर गांव के पास एक पुलिया के निकट उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वे सीधे 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरे। हादसा इतना भीषण था कि राहगीरों ने तत्काल घटना की जानकारी डायल 100 पर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को गंभीर हालत में देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रांची स्थित रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया। तीनों में से एक युवक की मौत पहले ही हो गई थी, जबकि दो अन्य का इलाज रिम्स में जारी था। इलाज के दौरान सोमवार को दोनों अन्य युवकों की भी मौत हो गई। मृतकों के परिजनों ने फोन पर मोहनपुर थाना को युवकों की मृत्यु की सूचना दी। हालांकि, खबर लिखे जाने तक मृतकों परिजन द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।