रेलवे ट्रैक पर मिला 33 वर्षीय युवक का शव
जसीडीह थाना क्षेत्र में गणजोरा गांव के पास रेलवे ट्रैक से 33 वर्षीय युवक रिंकू तांती का शव बरामद हुआ। वह शौच के लिए गया था, लेकिन ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज...

जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के गणजोरा गांव के समीप जसीडीह पुलिस ने रेलवे ट्रैक से एक 33 वर्षीय युवक के शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान गणजोरा निवासी गोविंद तांती के पुत्र रिंकू तांती के रूप में की गई है । घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक शनिवार की देर रात को शौच के लिए रेलवे ट्रैक की ओर गया था। देर रात तक घर वापस नहीं आने पर उसकी काफी खोजबीन की गई। इसी दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई है। रेलवे ट्रैक के पोल संख्या 326/15-130 के बीच शव पूरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में देखा गया । घटना की सूचना जसीडीह थाना को मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक की मौत संभवत: किसी ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृतक को एक दस साल का बेटा और सात साल की बेटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।