दिल्ली-गोड्डा ट्रेन में कार्य के दौरान रेलकर्मी मौत
मधुपुर स्टेशन पर एक रेलकर्मी सुभाष मंडल ट्रेन के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। प्लेटफॉर्म और ट्रेन की बोगी के बीच फंसने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद रेलवे कर्मचारियों में रोष फैल गया...

मधुपुर। मधुपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर ट्रेन के नीचे कार्य के दौरान एक रेलकर्मी दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार रेलकर्मी कार्य के दौरान प्लेटफॉर्म और ट्रेन की बोगी के बीच फंस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक सुभाष मंडल रेलवे में सीनियर फीटर-एमसीएम के पद पर कार्यरत था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्लेटफॉर्म नंबर चार पर दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन आकर खड़ी हुई थी। ट्रेन के शौचालय के पास हॉस पाइप में लीक ठीक करने के लिए 55 वर्षीय रेलकर्मी सुभाष मंडल नीचे उत, उसी दौरान ट्रेन चालक ने ट्रेन शंटिंग करनी शुरू कर दी। उसी क्रम में रेलकर्मी बोगी और प्लेटफार्म के बीच फंस गया और कुछ दूर तक घसीटता चला गया। वह काफी देर तक ट्रेन में फंसा रह गया। घटना की जानकारी होने पर हो-हल्ला पर रेल कर्मचारी और आरपीएफ, जीआरपी जवानों ने दौड़कर फंसे रेलकर्मी को निकालने की कोशिश शुरू की। फंसे रेलकर्मी को किसी तरह खींचकर बाहर निकाला गया। अन्य रेलकर्मियों के सहयोग से उसे गंभीर अवस्था में रेलवे अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उधर घटना के बाद स्टेशन पर कोहराम मच गया। घटना को लेकर रेलकर्मियों में रोष देखा गया। बताया जाता है कि मृतक मधुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गड़िया पंचायत के चुंगलो गांव का निवासी था। दो बेटा और एक बेटी है। उधर सूचना मिलते ही मृतक के परिवारवाले व ग्रामीण रेलवे अस्पताल पहुंच गए। परिजनों ने रेल की लापरवाही बताकर काफी देर तक अस्पताल में हो-हंगामा किया। घटना की सूचना पर आसनसोल मंडल से विभाग के सीनियर डीएमई अविनाश प्रकाश, कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार, स्टेशन प्रबंधक एसके पाठक समेत कई रेलकर्मी पहुंच गए। अधिकारियों ने घटना को दुखद बताया। उच्चाधिकारियों ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। घटना को लेकर मृतक के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।