आज से 2 जनवरी तक शहर में नो एंट्री
देवघर में नए साल के अवसर पर प्रशासन ने 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। विभिन्न मार्गों पर यातायात डायवर्ट किया जाएगा और 17 स्थानों पर वाहनों का प्रवेश...
देवघर,प्रतिनिधि नए साल के आगमन के अवसर पर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने 30 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। अनुमंडल अधिकारी रवि कुमार के आदेश के अनुसार इस दौरान शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर यातायात डायवर्ट किया जाएगा और शहर में 9 स्थानों पर भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। 30 दिसंबर रात 12 से 2 जनवरी तक प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक शहर में भारी वाहनों की आवाजाही नियंत्रित करने के लिए निम्नलिखित रास्तों पर डायवर्जन किया जाएगा।
रूट डायवर्जन और वाहनों का मार्ग परिवर्तन : दुमका की ओर से आने वाली गाड़ियां :- इन गाड़ियों को हिंडोलावरण तपोवन की ओर डायवर्ट किया जाएगा और कोरियासा की ओर भेजा जाएगा।
- गोड्डा की ओर से आने वाली गाड़ियां :- चोपा मोड़ होते हुए हिंडोलावरण उजाला चौक गिरिडीह की ओर रूट डायवर्ट किया जाएगा।
- गिरिडीह की ओर से आने वाली गाड़ियां :- इन गाड़ियों को कोरियासा उजाला मोड़ से बाएं मोड़कर कुंडा उजाला मोड़ की ओर भेजा जाएगा।
- देवीपुर रोहिणी से आने वाली गाड़ियां :- इन गाड़ियों को रोहिणी होते हुए आश्रम मैहर गार्डन से जसीडीह की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- जसीडीह चकाई जमुई से आने वाली गाड़ियां :- तांबा घाट मोड़ होते हुए भागलपुर और दुमका की ओर रिखिया होते हुए मोहनपुर भेजी जाएंगी।
- मोहनपुर बाजार से भागलपुर हंसडीहा जाने वाली गाड़ियां :- इन गाड़ियों को रिखिया दर्द मारा होते हुए जसीडीह की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- सारठ व मधुपुर की ओर से आने वाली गाड़ियां :- पुराना कुंडा मोड़ होते हुए तपोवन हिंडोलावरण की ओर भेजी जाएगी।
- सुल्तानगंज की ओर से आने वाली गाड़ियां :- कोठिया मोड़ होते हुए जसीडीह रिखिया आश्रम से मोहनपुर बाजार की ओर भेजी जाएगी।
मंदिर क्षेत्र में प्रवेश पर रोक : नववर्ष के मौके पर देवघर के प्रमुख धार्मिक स्थलों, विशेष रूप से शिवगंगा और मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने 17 स्थानों पर गाड़ियों का प्रवेश निषेध कर दिया है। इन स्थानों में प्रमुख पटेल चौक, जलसार, सब्जी मंडी, जोड़ा पोखर, शिवराम झा चौक, मानसिंघी होटल, हिंदी विद्यापीठ, सीता होटल, मिलन प्लेस, लक्ष्मीपुर चौक, मंदिर मोड़, आजाद चौक, धोबिया गली, ड्रोलिया गली और डोमासी गली में सभी प्रकार की छोटी-बड़ी गाड़ियों का प्रवेश निषेध रहेगा, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो और भीड़ नियंत्रण में रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।