दो पक्षों के बीच मारपीट में महिला सहित तीन घायल
घायल ने संपत्ति हड़पने व छीनतई का लगाया आरोप घायल ने संपत्ति हड़पने व छीनतई का लगाया आरोप घायल ने संपत्ति हड़पने व छीनतई का लगाया...

गुरुवार को सारवां थाना क्षेत्र के लश्करडीह गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी। जिसमें एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घायल प्रह्लाद सिंह, उनकी पत्नी रीना देवी, पुत्र मीकू सिंह इलाज का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। घटना के संबंध में पुलिस को दिए बयान में घायल प्रह्लाद सिंह ने अपने गोतिया नरायण सिंह, उपेंद्र सिंह, परेश सिंह, अमित कुमार, प्रणेश सिंह, सोनू सिंह पर मारपीट कर घायल कर देने की बात कहते हुए संपत्ति हड़पने को लेकर मारपीट करने व बक्सा में रखें जमीन के कागजात, जेवर आदि छीनतई करने का आरोप लगाया है।
बैजनाथधाम ओपी पुलिस के समक्ष दिए बयान में प्रह्लाद सिंह ने कहा है कि 22 जुलाई की शाम 7:30 बजे आरोपियों ने रड आदि से लैस होकर गेट को तोड़कर घर में घुसकर गाली गलौज करना शुरू कर मेरे उपर वार कर दिया। बीच बचाव करने पहुंची पत्नी रीना देवी व पुत्र मिकु सिंह के साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीणों के पहुंचने के बाद सभी आरोपी भाग गए। ग्रामीणों के सहयोग से सारवां थाना पहुंचे। जहां से सीएचसी सारवां भेज दिया गया। जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक ईलाज करने के बाद बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल घायल प्रह्लाद का ईलाज सदर अस्पताल के आईसीयू वार्ड में चल रहा है। बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस बयान को सारवां थाना भेजने की कार्रवाई में लगी हुई थी।
