सारठ : सड़क दुर्घटना में युवक व दो किशोर गंभीर
सारठ-पालोजोरी मुख्य सड़क पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पास एक सड़क दुर्घटना में 18 वर्षीय छोटू शेख और दो 13 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने सीएचसी पहुंचाया, जहां...

सारठ प्रतिनिधि सारठ-पालोजोरी मुख्य सड़क पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक व दो किशोर समेत तीन लोग घायल हो गये। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि पिंडारी गांव निवासी 18 वर्षीय छोटू शेख, पिता- अलकाश शेख़, 13 वर्षीय फैजान शेख, पिता- फुरकान शेख व 13 वर्षीय साहिल अंसारी, पिता- याकूब अंसारी बुलेट बाइक से सारठ से वापस घर जा रहा था। उसी दौरान संतुलन बिगड़ने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी व तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। उसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी घायलों के परिजनों की दी। झायुमो प्रखंड उपाध्यक्ष कादिर अंसारी समेत अन्य ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। ऑन ड्यूटी डॉ. जियाउल हक ने सभी घायलों का प्रथमिक उपचार कर छोटू शेख की स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज़ के लिए देवघर रेफर कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।