Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरThieves Steal Cash and Ration from Shop in RaniGanj Village Deoghar

राशन दुकान से हजारों की चोरी, शिकायत

सारठ प्रतिनिधिदेवघर-सारठ मुख्य सड़क के किनारे थाना अंतर्गत रानीगंज गांव अवस्थित एक राशन दुकान में मंगलवार देर रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर हजारों

राशन दुकान से हजारों की चोरी, शिकायत
Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 21 Aug 2024 06:12 PM
share Share

सारठ प्रतिनिधि देवघर-सारठ मुख्य सड़क के किनारे थाना अंतर्गत रानीगंज गांव अवस्थित एक राशन दुकान में मंगलवार देर रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर हजारों के राशन समेत नकदी की चोरी कर ली है। घटना के संबंध में पीड़ित कामदेव महतो ने बताया कि रोज की तरह दुकान बंद कर घर में सोए थे। सुबह उठकर दुकान पहुंचने पर दुकान का ताला टूटा पाया व सारा सामान बिखरा मिला। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि चोरों द्वारा दुकान का ताला तोड़कर, दुकान में बिक्री कर रखे पांच हजार रुपए नकद, पांच बोरा आटा, चार बोरा चावल, दो बोरा आलू, दो पेटी बिस्कुट आदि सामानों की चोरी कर ली। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत देकर जांच-पड़ताल करते हुए उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें