Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरThe director chief of the health department inspected the subdivision hospital

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख ने किया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण

मधुपुर,प्रतिनिधि। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ.चंद्र किशोर शाही ने अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में उपाधीक्षक...

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख ने किया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण
Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 3 Aug 2024 08:15 PM
हमें फॉलो करें

मधुपुर,प्रतिनिधि।
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ.चंद्र किशोर शाही ने अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में उपाधीक्षक डॉक्टर मो. शाहिद समेत चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में मौजूद थे । उन्होंने बारी-बारी से डेंटल कक्ष, ओपीडी कक्ष, टीकाकरण कक्ष, आकस्मिक विभाग, एक्स-रे विभाग ,लैब, नेत्र विभाग समेत सभी विभागों का निरीक्षण किया और अस्पताल के कामकाज पर संतोष व्यक्त किया। दांत से संबंधित रोगियों को यहां समुचित सुविधा मिल रही है। दंत रोगी भी आकर अपना इलाज करा सकते हैं। कहा कि प्रधान सचिव के निर्देशानुसार यहां जल्द से जल्द नेत्र सिजेरियन करने की व्यवस्था करनी है। जिसके लिए ग्राउंड फ्लोर पर ही जगह का चयन कर लिया गया है। नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया गया है। ताकि जल्द से जल्द नेत्र से संबंधित रोगियों को विशेष चिकित्सा सुविधा मिल सके । दंत कक्ष के बगल में नेत्र विभाग ओटी का चयन किया गया है। उन्होंने बरसात के समय में साफ- सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश चिकित्सक को दिया। ताकि मौसमी बीमारी की चपेट में लोग नहीं आए। सिजेरियन बढ़ाने को उन्होंने एनेस्थेटिक की प्रतिनियुक्ति सोम,मंगल और बुधवार कुल तीन दिन करने की बात कही। ताकि गर्भवती रोगी सहित सबों को समुचित लाभ मिल सके। निदेशक प्रमुख ने कहा कि जल्द ही अनुमंडल अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे लगाया जाएगा। वहीं अल्ट्रासाउंड के बारे में पूछने पर कहा कि सोनोलॉजिस्ट नहीं मिलने के कारण अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहा है। नियमित टीकाकरण की प्रतिशत को बढ़ाने के लिए टीकाकरण सत्र के दौरान स्थल पर जाकर निरीक्षण करने का निर्देश चिकित्सक को दिया। एमटीसी में बच्चों की संख्या बढ़ाने को कहा। इसके लिए आंगनवाड़ी पर्यवेक्षिका से समन्वय स्थापित कर कुपोषित बच्चों को अस्पताल में भर्ती करने की बात कही और संबंधित विभाग के स्वास्थ्य कर्मी को कार्य में शिथिलता के कारण फटकार लगाई। वहीं आरबीएसके के तहत स्कूल में जांच कार्यक्रम को गति देने की बात कही और नियमित स्कूल जाने के बारे में आयुष चिकित्सक और कर्मी को निर्देश दिया। मौके पर डॉक्टर सुनील मरांडी, डॉ इकबाल अंसारी समेत ऑन ड्यूटी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें