ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरपुलिस की मौजूदगी में ग्राविस का गठन

पुलिस की मौजूदगी में ग्राविस का गठन

सुग्गापहाड़ी पंचायत के अमृता गांव में बुधवार को पुलिस की देखरेख में शांतिपूर्ण माहौल में ग्राम विकास समिति के गठन को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में पर्यवेक्षक पंचायत सेवक सीताराम...

पुलिस की मौजूदगी में ग्राविस का गठन
हिन्दुस्तान टीम,देवघरThu, 21 Jun 2018 01:09 AM
ऐप पर पढ़ें

सुग्गापहाड़ी पंचायत के अमृता गांव में बुधवार को पुलिस की देखरेख में शांतिपूर्ण माहौल में ग्राम विकास समिति के गठन को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में पर्यवेक्षक पंचायत सेवक सीताराम वर्मा भी मौजूद थे। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए पूनम देवी, सचिव पद के लिए कमलेश कुमार राय, कोषाध्यक्ष पद के लिए नवल राय को चयनित किया गया। इसके अलावे ग्रामीणों ने सदस्य के रूप में सुनिता देवी, रंजु देवी, प्रभाकर राय, मृत्युंजय राय, चंद्रशेखर राय, विवेक चौधरी को चयनित किया। मौके पर स्वयं सेवक के प्रखंड प्रभारी सुलतान ने बताया कि सरकार द्वारा सूबे के हरएक गांव में विकास करने के उद्घेश्य से ग्राम विकास समिति का गठन कराया जा रहा है। सूबे के सभी राजस्व गांवों में ग्राम विकास समिति का गठन लगभग पूर्ण करा लिया है। मारगोमुण्डा में भी पूरे प्रखंड के सिर्फ एक बनसीमी पंयायत के घघरा गांव को छोड़कर बाकी गांवों में ग्राम विकास समिति का गठन करा लिया गया है। अब प्रखंड के सभी गांवों में गठित ग्राम विकास समिति की सूची सरकार को भेजने की तैयारी की जा रही है। बताया जाता है कि उक्त गांव में पूर्व में आयोजित ग्राम सभा में आपसी विवाद हो जाने के चलते गठन रद्द हो गया था जिसके चलते बुधवार को सअनि जर्नाधन सिंह व पुलिस बल के बीच ग्राम विकास समिति का गठन कराया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें