स्वच्छता जागरूकता अभियान है हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा : डीडीसी
देवघर में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत जिला स्तरीय समापन समारोह का आयोजन किया गया। महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद, स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान किए गए कार्यों की...
देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय परिसर स्थित विकास भवन के सभागार में बुधवार को डीडीसी नवीन कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा अंतर्गत जिला स्तरीय समापन सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर महात्मा गांधी के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर समारोह का शुभारंभ किया गया। इस दौरान स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत 14 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम के तहत किए गए विभिन्न प्रकार के कार्यों की जानकारी से सभी को अवगत कराया गया। इसके साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान बेहतर कार्य करने वाले देवघर एवं मधुपुर प्रमंडल अंतर्गत जल सहिया को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर समानित किया गया। मौके पर डीडीसी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता हम सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। हमें अपने जीवन में स्वच्छता के महत्व को बचपन से ही समझना चाहिए। यह सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। हम स्वच्छता जागरूकता अभियान के माध्यम से सजग होकर स्वच्छता के अभाव में होने वाले बीमारियों से अपने बच्चों, समाज एवं देश को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में काफी महत्व है। इसका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है। अत: हमें अपने आप को व अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए। इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता पेयजल एबं स्वच्छता प्रमंडल देवघर , सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी जिला परामर्शी, सोशल मोबिलाइज़र एवं जल सहिया व संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।