Summer Sanskrit Conversation Camp and Music Workshop Inaugurated Successfully 20 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर सह संगीत कार्यशाला का उद्घाटन, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsSummer Sanskrit Conversation Camp and Music Workshop Inaugurated Successfully

20 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर सह संगीत कार्यशाला का उद्घाटन

देवघर में श्रीवैद्यनाथ संस्कृत पुस्तकालय द्वारा 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन संस्कृत सम्भाषण शिविर और संगीत कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। शिविर में 60 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं, जिनमें 40 छात्र और 20...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 21 May 2025 05:14 AM
share Share
Follow Us on
20 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर सह संगीत कार्यशाला का उद्घाटन

देवघर,प्रतिनिधि। श्रीवैद्यनाथ संस्कृत पुस्तकालय द्वारा आयोजित 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन संस्कृत सम्भाषण शिविर सह संगीत कार्यशाला का उद्घाटन समारोह का प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही बेहतरीन तरीके से सम्पन्न किया गया। संभाषण शिविर का आरम्भ वैदिक मण्डली मूर्धन्य पं. चिन्तामणि कर्म्हे द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर संचालक पंकज कुमार झा, पूजा झा तथा राजीव शंकर ने बताया कि प्राय: 60 विद्यार्थियों द्वारा संस्कृत सम्भाषण शिविर में भाग ग्रहण करके संस्कृत को व्यवहारिक भाषा को बनाने के लिए एक शानदार प्रस्तुति दी गई तथा संगीत कार्यशाला में 31 विद्यार्थियों ने भाग ग्रहण किया। 60 विद्यार्थियों में 40 छात्र तथा 20 छात्राएं हैं।

20 मई से लगातार 08 जून तक शाम के 4 बजे से 6 बजे तक कक्षा चलेगी तथा 3 बजे से 4 बजे तक संगीत कार्यशाला का आयोजन किया गया है। विभिन्न आंग्ल तथा सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों की तन्मयता का ही प्रतिफल है कि कई छात्र इस शिविर का लाभ लेने के लिए पुस्तकालय भवन में आए हैं। कार्यक्रम का प्रारम्भ गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम का मंगलाचरण सरस्वती वन्दना से शिविर के छात्र छात्राओं द्वारा अतीव मनमोहक अंदाज में किया गया। कार्यक्रम के मंच संचालन में पंकज कुमार झा ने किया तथा कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन राजीव शंकर जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफलार्थ श्री वैद्यनाथ संस्कृत पुस्तकालय के अध्यक्ष संजय झा, उपाध्यक्ष अमर चांद पण्डित, सचिव प्रकाश भारद्वाज, कोषाध्यक्ष संजय मिश्र, उपसचिव सुबोध झा, मधुकर मिश्र, अरुण नारायण खवाड़े, सौरभ खवाड़े, हिमांशु झा, बबन पुरोहितवार, दीपक भारद्वाज आदि पुस्तकालय के समस्त कर्मठ सदस्यों के अतुलनीय योगदान एवं शिविर के सुचालनार्थ बाह्य व्यवस्था के लिए पुस्तकालय के व्यवस्थापक संजय के अथक परिश्रम से ही कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।