देवघर के सुमित ने प्रथम प्रयास में ही सीए में पायी सफलता
देवघर के शंभू प्रसाद बरनवाल के पुत्र सुमित कुमार ने इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की परीक्षा में अव्वल नंबर से सफलता प्राप्त की है। सुमित ने अपने परिवार का नाम रोशन किया है। उनका पैतृक...
देवघर, प्रतिनिधि। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की परीक्षा में देवघर के बाबा कॉलोनी दूध कोठी निवासी शंभू प्रसाद बरनवाल के पुत्र सुमित कुमार ने पास कर अपने परिवार का नाम रोशन किया है। 26 दिसंबर को जारी फाइनल परीक्षा के परिणाम में सुमित कुमार ने अव्वल नंबर से सीए की परीक्षा पास कर ली है। सुमित के इस परिणाम से उनके पिता शंभू प्रसाद बरनवाल सहित उनके सभी परिवार के लोगो में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार सुमित कुमार का पैतृक गांव -भेलवा ,जिला- बांका , बिहार है । वर्तमान में वह दिल्ली में भारत सरकार में पहले से ही वरिष्ठ अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं । वहीं सुमित कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता शंभू बरनवाल को दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।