Sumit Kumar Shines in ICAI Exam Brings Pride to Deoghar Family देवघर के सुमित ने प्रथम प्रयास में ही सीए में पायी सफलता, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsSumit Kumar Shines in ICAI Exam Brings Pride to Deoghar Family

देवघर के सुमित ने प्रथम प्रयास में ही सीए में पायी सफलता

देवघर के शंभू प्रसाद बरनवाल के पुत्र सुमित कुमार ने इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की परीक्षा में अव्वल नंबर से सफलता प्राप्त की है। सुमित ने अपने परिवार का नाम रोशन किया है। उनका पैतृक...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 29 Dec 2024 04:40 PM
share Share
Follow Us on
देवघर के सुमित ने प्रथम प्रयास में ही सीए में पायी सफलता

देवघर, प्रतिनिधि। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की परीक्षा में देवघर के बाबा कॉलोनी दूध कोठी निवासी शंभू प्रसाद बरनवाल के पुत्र सुमित कुमार ने पास कर अपने परिवार का नाम रोशन किया है। 26 दिसंबर को जारी फाइनल परीक्षा के परिणाम में सुमित कुमार ने अव्वल नंबर से सीए की परीक्षा पास कर ली है। सुमित के इस परिणाम से उनके पिता शंभू प्रसाद बरनवाल सहित उनके सभी परिवार के लोगो में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार सुमित कुमार का पैतृक गांव -भेलवा ,जिला- बांका , बिहार है । वर्तमान में वह दिल्ली में भारत सरकार में पहले से ही वरिष्ठ अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं । वहीं सुमित कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता शंभू बरनवाल को दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।