ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरसबैजोर:आवास नहीं मिलने पर किया प्रदर्शन

सबैजोर:आवास नहीं मिलने पर किया प्रदर्शन

सारठ प्रखंड के सबैजोर पंचायत के आधे दर्जन से अधिक गांव के दर्जनों गरीब ग्रामीणों ने जरूरत मंदों को आवास नहीं मिलने का विरोध करते हुए गुरुवार सारठ अंचल सह प्रखंड कार्यालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया।...

सबैजोर:आवास नहीं मिलने पर किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,देवघरFri, 25 May 2018 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

सारठ प्रखंड के सबैजोर पंचायत के आधे दर्जन से अधिक गांव के दर्जनों गरीब ग्रामीणों ने जरूरत मंदों को आवास नहीं मिलने का विरोध करते हुए गुरुवार सारठ अंचल सह प्रखंड कार्यालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया। लाभुकों के आंखों में पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव के विरुद्ध गुस्सा साफ तौर पर झलक रहा था। वहां के ग्रामीणों का कहना था कि उनका नाम सामाजिक, आर्थिक, जाति गणना के आधार पर केंद्र सरकार द्वारा तैयार सूची में गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले की श्रेणी में। इसके बावजूद उन्हें प्रधानमंत्री आवास नहीं दिया जा रहा है। आवास का पंजीयन, जियो टैगिंग सहित अन्य कामों में पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव मनमानी करता है। अपने पसंदिदा लोगों को ही आवास देने में रुचि दिखला रहे हैं। इसके चलते उन्हें आवास नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने उक्त मामले की गहराई से छानबीन करा गरीब वाजिब लाभुकों को लाभ दिलाने की मांग की है। इस संबंध में शिकायत एक पत्र बीडीओ निशा कुमारी सिंह व प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष को दिया गया है। मामले की त्वरित जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है। जिन गांवों के लोग प्रदर्शन में शामिल हुए उनमें दलदली, देवली, ऊपराबांधी, जोगियाटिकुर, पुरनी करैहिया, सहरपुरा, बिरजामुन, पृथ्वीबांध, जमुआ का है जिनका नाम सुंदर मंडल, जयदेव नापित, छोटेलाल ठाकुर, त्रिलोचन पंडित, छोटेलाल यादव, किशन मंडल, गुलाब मंडल, जमेदार पंडित, टिकेत पंडित, किशन मंडल, गुलाब मंडल, गंगाधर मंडल सहित अन्य शामिल हुए। आवेदन की प्रति बीडीओ के साथ प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष कृष्ण मुरारी राय व बीडीओ निशा कुमार सिंह को भी दी है। 20 सूत्री अध्यक्ष व भाजपा मंडल अध्यक्ष जयराम पोद्दार आदि ने काम सही ढंग से कराने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें