साइकिल ठीक करने आए छात्र के साथ मारपीट, मामला दर्ज
देवघर,प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र के चित्तोलोढिया गांव निवासी लखन यादव उर्फ धतूरी यादव ने थाना में आवेदन देकर चार लोगों के खिलाफ बेटा के साथ...

देवघर,प्रतिनिधि।
कुंडा थाना क्षेत्र के चित्तोलोढिया गांव निवासी लखन यादव उर्फ धतूरी यादव ने थाना में आवेदन देकर चार लोगों के खिलाफ बेटा के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। दिया गया आवेदन में जिक्र है कि उसका पुत्र कृष्ण कुमार अपनी साइकिल लेकर कुंडा मोड़ पर ठीक कराने के लिए गया था। पुरानी दुश्मनी को लेकर मोहल्ला के ही रोहित यादव उर्फ बंटी, महेश्वर यादव के साथ मारपीट कर दिया। जिससे वह घायल हो गया है। साइकिल ठीक करने के बाद वह घर लौटकर मामले के बारे में जानकारी घर में दिया। जानकारी मिलते ही उससे पूछताछ करने के लिए उसका घर गया तो आरोपियों में से रोहित यादव उर्फ बंटी, महेश्वर यादव,चानू देवी, संजू देवी मिलकर मारपीट कर दिया। बीच बचाव के लिए दूसरा पुत्र राजा कुमार गया तो उसे भी मारपीट कर दिया। जिससे वह भी घायल हो गया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
