Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsStray Dog Menace in Madhupur Urgent Action Needed to Protect Residents
जुलाई में कुत्ते ने 106 लोगों को काटकर किया जख्मी

जुलाई में कुत्ते ने 106 लोगों को काटकर किया जख्मी

संक्षेप: मधुपुर में लावारिस कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। लोग कुत्तों के काटने से परेशान हैं, खासकर बच्चे और बुजुर्ग। जून में 97 और जुलाई में 106 लोगों को एंटी रेबीज इंजेक्शन दिए गए। स्थानीय प्रशासन को...

Sun, 27 July 2025 04:16 AMNewswrap हिन्दुस्तान, देवघर
share Share
Follow Us on

मधुपुर। मधुपुर में लावारिस कुत्तों का आतंक गंभीर समस्या बनते जा रही है। क्षेत्र में लोग कुत्तों के काटने से परेशान हैं। इलाके में आवारा कुत्ते खासकर बच्चों और बुजुर्गों को सॉफ्ट टारगेट बना रहे हैं। क्षेत्र में कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। इस समस्या से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन को तत्काल उपाय करने की जरूरत है। गत जून महीना में 97 लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल में एंटी रेबीज की सुई दी गई है। इसमें अधिकांश लोगों को कुत्ते ने काट कर जख्मी किया है। जबकि कुछ लोगों को बंदर, बिल्ली और सियार ने भी काटा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जुलाई माह में शुक्रवार 24 जुलाई तक 106 रेबीज इंजेक्शन लोगों को लग चुका है। पीड़ितों में अधिकांश को आवारा कुत्तों ने काट कर जख्मी किया है। लावारिस कुत्ते से लोग परेशान हो रहे हैं, जिससे सड़कों और गलियों में चलना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि वह लावारिस कुत्तों को पकड़े और उनकी नसबंदी कराएं। ताकि उनकी आबादी को नियंत्रित किया जा सके। लोगों को कुत्तों के प्रति जागरूक करना चाहिए और उन्हें काटने की स्थिति में क्या करना चाहिए, यह बताना भी चाहिए। अनुमंडल अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि अस्पताल में एंटी रेबीज सुई उपलब्ध है । कुत्ता काटने वाले मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं है।