ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरराजभवन घेराव की पारा शिक्षकों ने बैठक कर बनाई रणनीति

राजभवन घेराव की पारा शिक्षकों ने बैठक कर बनाई रणनीति

पालाजोरी के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत पारा शिक्षक राजभवन का घेराव करने के लिए 22 व 23 सितंबर को रांची में जुटेंगे। बुधवार को पालाजोरी के पारा शिक्षकों की एक बैठक प्रखंड मुख्यालय से सटे आम बगान में...

राजभवन घेराव की पारा शिक्षकों ने बैठक कर बनाई रणनीति
हिन्दुस्तान टीम,देवघरThu, 20 Sep 2018 01:44 AM
ऐप पर पढ़ें

पालाजोरी के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत पारा शिक्षक राजभवन का घेराव करने के लिए 22 व 23 सितंबर को रांची में जुटेंगे। बुधवार को पालाजोरी के पारा शिक्षकों की एक बैठक प्रखंड मुख्यालय से सटे आम बगान में प्रखंड अध्यक्ष बासुकी सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में लगभग 300 पारा शिक्षकों का जुटान हुआ था। बैठक के माध्यम से संघ के अगुवाई साथी मुकेश कुमार साह ने कहा कि अब पारा शिक्षक अपने अस्तित्व की आखिरी लड़ाई लड़ रहे हैं , इसलिए हमारे पास खोने का कुछ नहीं है। सरकार या तो हमें समान कार्य के बदले समान वेतन दें या फिर अन्य राज्यों की तरह सुविधा देने के साथ-साथ वेतनमान तय करें। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पालाजोरी के पारा शिक्षकों का जत्था रांची में जुटेगा। ज्यादा से ज्यादा संख्या में पारा शिक्षक रांची में जुटे इसको लेकर एक दूसरे से संपर्क करते हुए सबों को रांची में जुटने का आह्वान किया गया। मुकेश साह ने यह भी कहा कि हमें एकजुटता बनाते हुए सरकार हमारे हित में फैसला करने को मजबूर करना होगा। कहा कि हमारी एकजुटता ही हमें मंजिल तक पहुंचाएगी। मौके पर शमसुल अंसारी, विजय कुमार सिंह, प्रवीण कुमार यादव, मुस्ताक अंसारी, रामलाल मंडल, आशुतोष मिर्धा, सीताराम गोराई, प्रदीप महतो, जितेंद्र महतो, चंद्रकांत सिंह, अरुण महतो, उमापति सिंह, मंजू ममता, देवनारायण राय, विजय सिंह, तुलसी दास, प्रमोद यादव, नीतु कुमारी, सुंदरमुनी किस्कू, स्टेनशिला, हसीबा खातुन, मनोज मंडल, नवल भंडारी, संकेत चौधरी, सहित अन्य पारा शिक्षक मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें