आसनसोल और उदयपुर सिटी के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने आसनसोल और उदयपुर सिटी के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों...

जसीडीह,प्रतिनिधि। त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने आसनसोल और उदयपुर सिटी के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्व के दौरान बड़ी संख्या में रेल यात्री यात्रा करते हैं। ऐसे में अतिरिक्त सुविधा और क्षमता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह ट्रेन चलाई जा रही है। रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, 09623 उदयपुर सिटी - आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल 30 सितंबर 2025 से 4 नवंबर 2025 तक कुल छह ट्रिप में चलाई जाएगी। यह ट्रेन हर मंगलवार को शाम 4:05 बजे उदयपुर सिटी से रवाना होगी और अपनी यात्रा के तीसरे दिन सुबह 4:55 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
इसी तरह 09624 आसनसोल - उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल 2 अक्टूबर से 6 नवंबर तक छह ट्रिप में चलाई जाएगी। यह ट्रेन हर गुरुवार को सुबह 7:55 बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 9:25 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रहेगा। इसके अलावा अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी ठहराव की सुविधा दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक यात्री इसका लाभ उठा सकें। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच की व्यवस्था रहेगी। रेलवे प्रशासन का कहना है कि पूजा विशेष ट्रेनों के संचालन से त्योहारों के समय यात्रियों को काफी सुविधा होगी और भीड़ का दबाव भी नियंत्रित किया जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




