देवघर-सुल्तानगंज के बीच चलेगी यात्री विशेष ट्रेन
भादो पूर्णिमा कांवर यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे ने देवघर और सुल्तानगंज के बीच विशेष यात्री ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन 6 सितंबर 2025 को देवघर से सुल्तानगंज के लिए...

जसीडीह। भादो पूर्णिमा कांवर यात्रा और बोलबम मेले के अवसर पर लाखों श्रद्धालु देवघर और सुल्तानगंज के बीच यात्रा करते हैं। यात्रियों की सुविधा तथा भीड़ नियंत्रित करने के उद्देश्य से पूर्व रेलवे ने देवघर और सुल्तानगंज के बीच एक विशेष यात्री ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर- 03445 देवघर-सुल्तानगंज पैसेंजर स्पेशल 6 सितंबर 2025 को शाम 5 बजे देवघर से प्रस्थान करेगी और रात 10 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर- 03446 सुल्तानगंज-देवघर पैसेंजर स्पेशल 7 सितंबर 2025 को सुबह 5:45 बजे सुल्तानगंज से रवाना होकर सुबह 9:40 बजे देवघर पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग के सभी स्टेशनों पर ठहराव करेगी ताकि स्थानीय यात्रियों को भी लाभ मिल सके।
देवघर से सुल्तानगंज तक की यह रेल सेवा कांवरियों और आम यात्रियों दोनों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। हर साल भादो पूर्णिमा के दौरान बाबाधाम में जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। इस दौरान देवघर से गंगाजल लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुल्तानगंज की ओर जाते हैं। रेलवे ने कहा है कि ट्रेन संचालन से न केवल यात्रा सुगम होगी, बल्कि सुल्तानगंज से देवघर आने वाले कांवरियों को समय पर पहुंचने में सहूलियत मिलेगी। यह पैसेंजर स्पेशल ट्रेन साधारण डिब्बों से युक्त होगी और सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षित व किफायती यात्रा का विकल्प प्रदान करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




