Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरSpecial camp for Chief Minister Maanya Samman Yojana from 3 to 10 August DDC

3 से 10 अगस्त तक मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के लेकर विशेष कैम्प : डीडीसी

देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित विकास भवन परिसर से शनिवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री मंईया सम्मान...

3 से 10 अगस्त तक मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के लेकर विशेष कैम्प : डीडीसी
Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 3 Aug 2024 08:15 PM
हमें फॉलो करें

देवघर,प्रतिनिधि।
समाहरणालय स्थित विकास भवन परिसर से शनिवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर उपविकास आयुक्त नवीन कुमार ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुधा सिन्हा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सरिता भारती एवं संबंधित अधिकारी व कर्मी आदि मौजूद थे। इस दौरान डीडीसी ने जानकारी देते हुए कहा कि जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घुम-घुमकर योजना की जानकारियों से सभी को अवगत कराया जाएगा। ताकि शत प्रतिशत लाभुकों को झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना से लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि 21 वर्ष से लेकर 50 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं के लिए झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना से जोड़ा जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के तहत 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपए दिया जाएगा। इसके अलावे योजना का लाभ शत-प्रतिशत महिलाओं तक पहुंचाने में प्रचार-प्रसार का काफी महत्वपूर्ण योगदान है। ऐसे में 3 से 10 अगस्त तक योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को लगने वाले शिविर में आवेदन स्वयं उपस्थित होकर करना होगा। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन के साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पास बुक व वोटर कार्ड की छाया प्रति और दो पासपोर्ट साइज फोटो जमा करना है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें